चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है इसमें काग्रेस बसपा भाजपा सपा के साथ 18 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अलावा 39 चुनाव चिन्ह शामिल हैं चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव जिलों की सूची जारी करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका और नगर पंचायतों में सभासद पद पर निर्दल प्रत्याशियों के लिए 42 चुनाव चिन्ह जारी हुए हैं दलों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह की सूची आई है इसमें अध्यक्ष और सदस्य दोनों के ही शामिल हैं इसके अलावा उन्हें जो पालिका और पंचायत के चेयरमैन पद पर निर्दल प्रत्याशी को दिए जाएंगे।
निर्जल उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह के 42 विकल्प हैं नगर पालिका और नगर पंचायत के निर्दल सभासद प्रत्याशियों को अनाज होश आता हुआ किसान ओखली आम इमली खजूर का पेड़ उगता सूरज खड़ाऊ कलम और दवात कार गमला गाजर किताब गुलाब का फूल घंटी चश्मा छाता झोपड़ी तो मुकुट मिलेगी इसके अलावा डमरु ढोलक नाव धान का पौधा त्रिशूल ताला चाबी तराजू प्रकाश अकेला कुल्हाड़ी पत्तियां
पेपरवेट पुल बिजली का बल्ब कुर्सी बैलगाड़ी पेंसिल फावड़ा पेचकस भुट्टा मोटरसाइकिल व बंदूक कुल 42 चुनाव चिन्ह मिलेंगे



नगर निकाय के निर्वाचन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं मदद मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया अभी चुनाव चिन्ह आवंटन का पत्र नहीं आया है जैसे ही पत्र आएगा वैसे उस पर भी अमल किया जाएगा मानता प्राप्त रानी दलों के चुनाव चिन्ह वही रहेंगे जो उनका चुनाव निशान है।