चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व चोरी का विभिन्न इलेक्ट्रानिक सामान बरामद।

दिनांक 19/20.11.2022 की रात्रि को थानाक्षेत्र के सैफाबाद बाजार में स्थित एक व्यक्ति के दुकान से लैपटाॅप, मोबाइल व मोबाइल से संबधित विभिन्न सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर किया गया था। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 358/22 धारा 457, 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में कल दिनांक 30.11.2022 को थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सारडीह बैरियर के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल सवार 02 अभियुक्तों व 01 बाल अपचारी को चोरी के लैपटाॅप के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर के पास से चोरी के विभिन्न इलेक्ट्रानिक/अन्य सामान बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. राकेश गौड़ पुत्र यमुना प्रसाद गौड़ नि0 ग्राम वाजिदपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
  2. श्यामू गौतम पुत्र बुद्धिराम गौतम नि0 ग्राम जहानाबाद थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
  3. बाल अपचारी।

बरामदगी-

  1. 03 अदद लैपटाॅप।
  2. 02 अदद कैमरा।
  3. 01 अदद कैमकार्डर।
  4. 04 अदद मोबाइल।
  5. 01 अदद की-बोर्ड व 01 अदद माऊस।
  6. 01 अदद लेमीनेशन मशीन।
  7. 01 अदद वूफर मय 02 स्पीकर।
  8. 04 अदद थाली सफेद धातु।
  9. 42 अदद मोबाइल कवर, 16 अदद मोबाइल डाटा केबल।
  10. 23 अदद चार्जर।
  11. 61 अदद ईयर फोन, 15 अदद बैट्री।
  12. 01 अदद ऑडियो/वीडियो केबल।
  13. 10 अदद टैम्पर्ड ग्लास।
  14. 01 अदद मोटरसाइकिल चोरी की सुपर स्पेलण्डर नं0 यूपी 44 जेड 8758।

पूछताछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आस-पास के बाजारों में दिन में घूमकर देखते ताकते हैं तथा रात में चोरी करते हैं और चोरी का सामान हम लोग आपस में बांट लेते हैं और उसको बेचकर जो पैसा मिलता है उससे अपना काम चलाते हैं। यह सामान हम तीनों लोग व हमारे एक अन्य साथी ने मिलकर सैफाबाद बाजार रानीगंज मोड़ स्थित एक मोबाइल की दुकान से 10 दिन पहले रात को चुराये थे। सफेद धातु की थाली के संबंध में अभियुक्त राकेश गौड़ द्वारा बताया गया कि वह चण्डीगढ़ से चुराकर लाया है तथा लेमीनेशन मशीन, लैपटाॅप वूफर, स्पीकर, कैमकार्डर आदि के बारे में बताया कि यह सब सामान हमने श्यामू और अन्य साथियों के साथ मिलकर अमरुपुर जनसेवा केन्द्र से चोरी किये थे। मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि यह मोटर साइकिल हमने अपने एक और दूसरे साथी के साथ मिलकर 15 दिन पहले लम्भुआ थानाक्षेत्र जनपद सुल्तानपुर से चुरायी थी ।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह मय हमराह थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments