प्रतापगढ। रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव एक गांव का है जहां एक युवक का एक तरफा प्यार उसी हवालात पहुंचा दिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक दो शादियां कर चुका है और अब पड़ोस की एक युवती पर उसका दिल आ गया है लेकिन जब युवती की शादी तय हो गई और वह शादी के बाद दूल्हे के साथ ससुराल जाने के लिए कार में बैठ गई तो सिरफिरे आशिक से कार के सामने लेट गया और सच्ची मोहब्बत करने की बात करते हुए उसे जाने से रोकने लगा लेकिन घर वाले व ग्रामीणों ने उसका किसी तरह हटाया तब जा के दुल्हन बिदा हो सकी सिरफिरा आशिक इतने पर नही रुका वह अगले दिन युवती के ससुराल जा पहुंचा और युवती से प्यार करने की बात करने लगा युवती को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे हंगामा बढ़ता देख युवती ने पूरी जानकारी अपने पिता को दी जिसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शिरफायर आशिक को पकड़ कर थाना ले गई।