प्रतापगढ। नवाबगंज थाना क्षेत्र के दयामऊ निवासी दशरथ लाल पटेल 50 पुत्र गयादीन ग्राम सभा प्रधान का खेद लिया है जिसमे वहा गेंहू की फसल की बुवाई करवाई है फसल को जानवारो को बचाने के लिए शनिवार दोपहर को दशरथ खेत के चारो तरफ बांस बल्ली लगा रहा था बांस हरा होने की वजह से बांधते समय ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में हरा बांस छू जाने से करंट दौड़ पड़ा जिससे दशरथ करंट की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गए परिजन आननफानन में मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Facebook Comments