कार्यालय में बैठकर आफिसों को चलाने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों को जनता की बिल्कुल भी फिक्र नहीं बिजली आए या न आए इससे भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लगातार बरत रहे लापरवाही के कारण रानीगंज विद्युत सब स्टेशन के कसेरुआ फीडर से जुड़े 25 घर अंधेरे डूबे हैं लेकिन लगातार शिकायत आने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही. अब ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. अब ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेतावानी दे दी है कि अगर जल्द विद्युत सप्लाई नहीं हुई तो विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया जाएगा।
20 अगस्त 2022 को दुर्गागंज बाजार सहित लगभग आधा दर्जन गांवो में अंधी तूफान बवंडर आ जाने से बड़ी संख्या में हानि हुई थी।जिससे बड़ी संख्या में विधुत विभाग का भी नुकसान हुआ था बंवडर की जद में आने वाले क्षेत्र में सभी पोल,तार, ट्रांसफार्मर आदि टूट गए थे जिसके बाद डीएम ने आदेश दिया था कि एक सप्ताह के अंदर सपलाई चालू हो जाए।लेकिन अभी तक कसेरुआ के एक बस्ती में अभी तक पोल तक नही लगे लगभग 4 महीने बीत जाने के बाद अभी भी सप्लाई नहीं चालू हो रहा जब की आजाद अली ने बताया कि सभी उच्च अधिकारियों से शिकायत कर चुके लेकिन कोई सुनने वाला नहीं अब हम सब पावर हाउस का घेराव करेंगे।