प्रतापगढ। रानीगंज थाना क्षेत्र के शेखुपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र लालमणि ने प्रार्थना पत्र दे कर आरोप लगाया है उसका भाई बकरी चारा कर लौट रहा था तभी कि पड़ोस के ही कुछ लोगो ने उसके भाई को रोक कर गली देते हुए मारने पीटने लगे और कह रहे थे इधर से मना करने के बाद भी क्यों बकरियां ले कर जा रहा भाई को पीटता देख राजेश बचाने दौड़ा तो सभी लोगो के एक राय हो कर गाली गलौज करते हुऐ मारने लगे हल्ला गुहार सुन कर गांव के कुछ लोगो के हस्तक्षेप करने के बाद धमकी देते हुए चले गए घायल को परिजन उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां पर उपचार किया गया पीड़ित ने आरोप लगाया है की मारपीट करने वाले लोगो पर पुलिस कार्यवाई नही कर रही है।
Facebook Comments