उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां युद्वस्तर पर प्रशासन कर रहा है निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर कोर्ट ने 20 दिसंबर तक रोक लगा दी है।अधिसूचना भले ही जारी न हुई हो लेकिन तैयारियां जोरशोर से चल रही है पुलिस ने चुनाव में अवरुद्ध करने वालो को बवालियो को चिन्हित कर लिया है जनपद में पुलिस ने कुल 2376 बावली चिन्हित हुए है। पुलिस असलहे भी जमा करवाएगी मतदान स्थल से 10 किमी तक के अंदर बवाल करने वाले लोगो पर शिकंजा कसेगी।
इस बार जनपद में एक नगर पालिका परिषद और 18 नगर पंचायत है 10 नगर पंचायतों में पहली बार चुने जाएंगे चेयरमैन पुलिस शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
मतदान में बवाल करने वालो को पुलिस चिन्हित कर रहे है मतदान क्षेत्र में पुलिस ने 2375 बवाल करने वाले उपद्रिवो को पुलिस चिन्हित कर पाबंद कर दी है। मतदान में और भी लोगो को चिन्हित कर रही जो वोटिंग में गड़बड़ी कर सकते है पुलिस शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रयास कर रही है।
वही जनपद को कुंडा,रानीगंज, पृथ्वीगंज आदि नगर पंचायत में विशेष