जनपद प्रतापगढ़ में एक बार फिर कानून व्यवस्था पटरी से उतर रही है वर्तमान पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल के ही राज़ में सुधर गयी थी जनपद क़ानून व्यवस्था पर बीते 2 सप्ताह से फिर खराब हो रही है क़ानून व्यवस्था

आज गड़तन्त्र दिवस के मौके पर जब देश मे लोग 74 वें गड़तन्त्र दिवस को मना रहे थे तो जनपद प्रतापगढ़ के थाना बाघराय क्षेत्र में पत्रकार उमाशंकर पांडेय के पुत्र की हत्या करदी गयी राजनीतिक लड़ाई में हुई युवक हत्या बीते दिनों भी भी हुई थी झड़प पर थाना स्थानीय की पुलिस ने नही की कोई कठोर कार्यवाही जिससे दबंगों का बढ़ गया हौसला और आज करदी युवक की हत्या

दूसरी घटना भी आज ही दोपहर में घटी मान्धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफ़ाक अहमद ने बताया कि आज क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तो रास्ते मे उन्हें ज़िला सदस्य प्रतिनिधि आरिफ ने रोक कर उनपर जानलेवा हमले का प्रयास किया जिसमें उनके निजी वाहन का गेट खोलने का प्रयास किया जिसमें गाड़ी के गेट की हैंडल टूट गयी और साथ ही उनके ड्राइवर को बुरी तरह मारा पीटा गया जिसमें उसे गम्भीर चोट आई है

अशफ़ाक अहमद ने बताया कि लगभग 4 गाड़ियों के काफिलों से 20 25 से अधिक लोगो ने जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया तहरीर थाना स्थानीय को दी गयी है और सब ड्राइवर के इलाज में लगें हैं

और वहीं इस सम्बंध में जानकारी करने के लिए मान्धाता थाना प्रभारी से सम्पर्क करने का प्रयास हमारी टीम में किया पर नही हो सका

आपको बतादें की रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी माने जाते है या अशफ़ाक अहमद AIMIM के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं अशफ़ाक अहमद पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं अशफाक अहमद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष ने भी थाने में प्रार्थना पत्र दिया है

अब देखना होगा जनपद की क़ानून व्यवस्था में सुधार के लिए क्या कदम उठाते हैं ज़िले के कप्तान सतपाल आंतिल

Facebook Comments