बिहार के मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सामान वाराणसी के एक होटल से निकाल कर बाहर कर दिया गया इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे वर्तमान बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के निजी सहायक विशाल सिन्हा ने सिगरा थाना में तहरीर दी है।
वाराणसी काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने कहा है कि इस प्रकरण की तहरीर बिहार के मंत्री के निजी सहायक ने तहरीर दी है इस मामले की जांच प्रताल की जा रही है।
पूरा मामला : वाराणसी के अरकडिया होटल में बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव कमरा नंबर के 205 और 206 में रुके थे मंत्री कमरा नंबर 206 में रुके थे जब कि कमरा नंबर 205 उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी और सामान रखा हुआ था
शुक्रवार की रात जब मंत्री गंगा में नौकायन के बाद होटल पहुंचें तो दोनो कमरे के सामान रिसेप्शन पर रखे थे। जब इसका कारण मंत्री के द्वारा पूछा गया तो बताए की होटल के जीएम संजय कुमार के कहने पर ऐसा किया गया है जिसके बाद मंत्री ने सब सामान कार में रखवा कर वहां से चले गए ।