दुष्कर्म/ पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कुण्डा)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कुण्डा के उ0नि0 लालबहादुर पाल मय हमराह देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वांरण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 509/2022 धारा 376,352 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त संजीत कुमार सरोज पुत्र गुड्डू सराेज नि0ग्राम अधारी का पुरवा चौसा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

चोरी के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के मोटर साइकिल के पार्टस तथा 01 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल(बिना नम्बर प्लेट) बरामद (थाना कुण्डा)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना कुण्डा के उ0नि0 श्री शनी कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना कुण्डा के मु0अ0सं0 41/2023 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र धुरिया पुत्र सन्तराम कुमार धुरिया नि0ग्राम बड़ी चकिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के बड़ी चकिया के पास से मो0सा0 के पार्टस तथा 01 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल(बिना नम्बर प्लेट) के साथ गिरफ्तार किया गया व इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-161/2023 धारा-411,413 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । मु0अ0सं0 41/2023 में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

धीरेन्द्र धुरिया पुत्र सन्तराम कुमार धुरिया नि0ग्राम बड़ी चकिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-
चोरी की 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) व मो0सा0 के पार्टस (चेचिस, टंकी नीला रंग, टायर, बैकमिडगार्ड, साइलेंसर, सीट, हैंडिल, हैंडिल टी, इंजन हेड, ड्रम प्लेट, क्रैंक ब्लाक, टाइमिंग प्लेट आदि) की बरामदगी

विभिन्न लूट व हत्या की घटना का अनावरण/ अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के कुल 01 लाख 05 हजार रूपये नगद व 02 मोबाइल फोन, जामातलाशी से 03 मोबाइल फोन तथा 02 अवैध शस्त्र/कारतूस बरामद (थाना कोतवाली नगर)

दिनांक 15.05.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुआर के कब्रिस्तान के पास आरोपीगण द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने सम्बन्धी प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-282/23 धारा 302 भादवि0 बनाम 03 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण/अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू टीमें गठित कर सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में कल दिनांक 17.05.2023 की रात्रि में प्र0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर मय हमराह व थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री राधेश्याम थाना दिलीपपुर मय हमराह तथा स्वॉट टीम,प्रतापगढ़ प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह का0 सत्यम यादव,का0 श्रीराम सिंह,का0 जागीर द्वारा मुखबिर की इस सूचना पर कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किशुनदासपुर बाग में कुछ व्यक्ति डकैती जैसी बडी घटना को अन्जाम देने के फिराक में इकत्रित हुये है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 01 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला। अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न लूट के मुकदमों से सम्बन्धित कुल 01 लाख 05 हजार रूपये नगद व लूट के 02 मोबाइल फोन,जामातलाशी से 03 मोबाइल फोन, 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। मु0अ0स0 282/2023 में धारा 34 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि हम लोगों का एक सक्रिय गिरोह है,जो व्यक्ति भाग निकला है उसका नाम गुफरान पुत्र रिजवान नि0 ग्राम पुरनपुर पटखान पृथ्वीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ गैंग लीडर है, एक सदस्य गुफरान जो कसेरूआ का रहने वाला है। हम लोग आपस में मिलकर लूट व डकैती जैसी घटनायें करके धन अर्जित कर आपस में बाँटते है व इसी से जीवन यापन करते है। आज हम लोग पेट्रोल पंप लूटने हेतु योजना बनाने के लिये बैठे थे। अभियुक्त अरबाज से बरामद पैसे व पिस्टल के विषय में पूछने पर बताया कि दिनांक 15.05.2023 को महुआर कब्रिस्तान के पास गुफरान पुत्र रिजवान ने मेरे व शोएब के साथ मिलकर सामान्य आशय से एक युवक को गोली मारकर हत्या किये थे क्योंकि मृतक की होने वाली पत्नी से मेरी काफी बातचीत थी, मृतक को गोली मारने के बाद गुफरान ने पिस्टल रखने को मुझे दिया था तथा दिनांक 24.04.2023 को मैं तथा गुफरान पुत्र रिजवान,मो0 शाहरूख मिलकर थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर उमरी मोड़ के पास से सरिया व्यापारी से 158000/-रूपये व 01 मोबाइल लूटे थे जिसमें अजमल नें रेकी किया था। बरामद रूपये में से 35000/-रूपये व 01 मोबाइल फोन (रेडमी) उसी से सम्बन्धित है तथा दिनांक 08/05/2023 को लीलापुर पुल के पास से एक सुनार को पिस्टल दिखाकर उसकी डिग्गी से कुछ सोने चाँदी के डिब्बे लूटे थे। दिनांक 14.04.2023 को भारत मेडिकल स्टोर पर पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से गोली चलाये थे जो बच गया। मो0 शाहरूख ने बताया कि दिनांक 08.05.2023 के लीलापुर की घटना का 15000/- रूपये मौजूद है शेष खर्च हो गये। इमरान ने बताया कि 12.04.2023 को जनपद सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत केवीएच पेट्रोलियम के पास से हम लोग व कसेरूआ का रहने वाला गुफरान के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 50000/- रूपये व मोबाइल लूटे थे उसी के 10000/- रूपये व मोबाइल है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- शोएब खान पुत्र जैनुलब्दीन उर्फ जैनुलहक निवासी ग्राम मुहआर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
2- अरबाज पुत्र मुखतार निवासी चालाकपुर बादफरोसान थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
3- इमरान खान उर्फ भाला पुत्र खलीलउल्ला निवासी ग्राम गोपालपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
4- मो0 शाहरूख पुत्र मो0 नसीम निवासी ग्राम शिवसत थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़

पंजीकृत अभियोगों का विवरण-
1- मु0अ0स0 285/2023 धारा 399,402,411 भादवि0 बनाम शोएब खान,अरबाज,इमरान,मो0 शाहरूख व गुफरान उपरोक्त ।
2- मु0अ0स0 286/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 शाहरूख ।

बरामदगी- विभिन्न लूट के मुकदमों से सम्बन्धित कुल 01 लाख 05 हजार रूपये नगद व लूट के 02 मोबाइल फोन,जामातलाशी से 03 मोबाइल फोन, 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

घटनाओं का अनावरण-
1- दिनांक 15.05.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुआर में एक युवक को गोली मारकर हत्या की घटना का अनावरण।
2- दिनांक 24.04.2023 को थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर उमरी मोड़ के पास सरिया व्यापारी से 01 लाख 58 हजार रूपये व 01 मोबाइल लूट की घटना का अनावरण ।
3- दिनांक 08.05.2023 को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत लीलापुर पुल से एक सुनार को पिस्टल दिखाकर सोने चाँदी के डिब्बे लूट की घटना का अनावरण ।
4- दिनांक 14.04.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत भारत मेडिकल स्टोर पर गोली चलने की घटना का अनावरण ।
5- दिनांक 12.04.2023 को जनपद सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत केवीएच पेट्रोलियम से एक व्यक्ति से 50 हजार रूपये व 01 मोबाइल लूट की घटना का अनावरण ।

शर्मनाक: रेप पीड़िता को पिलाया जहर , केस दर्ज कराने पर चढ़ा दी बाइक!

प्रतापगढ़ पुलिस पर आरोपियों से सांठ- गांठ का आरोप!

कोडरी गांव के रोहित यादव पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप।

पीड़िता को आरोपी के साथियों ने शादी कराने की बात कहकर बुलाया और पिला दिया जहर!

बाबागंज में राम सिंह नाम के व्यक्ति ने धोखे से बुलाकर पीड़िता को टार्चर कर दे दिया जहर!

प्रयागराज के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बच गई जान तो एसपी के डर से पुलिस ने दर्ज किया आधा दर्जन पर केस!

तीन हफ्ते बाद भी खुलेआम घूम रहे दबंग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने पहुंची रेप पीड़िता को रास्ते में मार दी गई बाइक से टक्कर!

थाने के दारोगा अमित सिंह पर पीड़िता से बदसलूकी का आरोप!

दारोगा से साठ गांठ कर आरोपियों पर रेप पीड़िता को धमकाने और जान से मारने की नीयत से बाइक से कुचलने का आरोप।

सीएचसी कुंडा में रेप पीड़िता का हुआ इलाज।

क्या ऐसे में बचेगी बेटियों की इज्जत!

पुलिस थाने में जिम्मेदार ही करेंगे रेप पीड़िता से बदसलूकी तो कैसे मिलेगा इंसाफ!

संग्रामगढ़ थाना इलाके का मामला।

03 अदद निष्क्रिय अवैध देसी बम व 01 मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कंधई)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कंधई के व0उ0नि0 श्री जिलेदार पाल मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कंधई वीरमऊ पेट्रोल पंप के पास से मोटरसाइकिल सवार 01 व्यक्ति अम्बेश कुमार तिवारी पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र तिवारी नि0 सिधाई थाना शांहगज जनपद जौनपुर को 03 अदद देसी बम व चोरी के 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कंधई में मु0अ0सं0 161/23 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियिम का अभियोग पंजीकृत किया गया।तथा मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- अम्बेश कुमार तिवारी पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र तिवारी नि0 सिधाई थाना शांहगज जनपद जौनपुर।

गैर इरादतन हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 01अभियुक्त गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त 01 डण्डा बरामद (थाना बाघराय)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना बाघराय के उ0नि0 श्री जगदीश प्रसाद वर्मा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 77/2023 धारा 323,504,506,304 भादवि0 से सम्बन्धित 01अभियुक्त बलवीर उर्फ शिवा पुत्र शंकरलाल सरोज नि0 गौरा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के बूढेपुर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर उसके खेत से घटना में प्रयुक्त 01 डण्डा बरामद किया गया ।

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि इसी बरामद डण्डे से घटना कारित किया गया था ।

हत्या के प्रयास/मारपीट के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,(थाना रानीगंज)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री अवनीश सिह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 112/23 धारा 147,148,149,354ख,323,504,506,307,452भादवि0 से सम्बन्धित 01अभियुक्त इरफान अली पुत्र जफर खान निवासी ग्राम सराय जमुनी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के बुढौरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-इरफान अली पुत्र जफर खान निवासी ग्राम सराय जमुनी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री अवनीश सिह मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

संदिग्ध दशा में वृद्ध की हुई मौत, संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद।

वृद्ध के शव का हो चुका है पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार करने से छोटी बेटियां कर रही इनकार।

मृतक की छोटी बेटियां अपनी बड़ी बहन और बहनोई पर हत्या करने का लगा रही आरोप।

मौके पर पुलिस महकमा मौजूद, एफआईआर दर्ज होने के बाद शव का होगा अंतिम संस्कार इसी बात पर अड़ी है मृतक की छोटी बेटियां।

इंस्पेक्टर जेठवारा ने बताया कि संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद, बुजुर्ग ने अपनी बड़ी बेटी के नाम से कर दी है पूरी संपत्ति, उसी को लेकर है विवाद, अपनी बड़ी बहन व बहनोई पर लगा रही बुजुर्ग की छोटी बेटियां हत्या का आरोप

जेठवारा थाना क्षेत्र के जेठवारा बाजार का है मामला।

प्रतापगढ़ में रातोंरात किसान का बेटा बन गया करोड़पति 49 रुपए खर्च कर कमाए 1 करोड़

रानीगंज नगर पंचायत निवासी एक युवक ड्रीम 11 में जीता एक करोड़ क्षेत्र में खुशी बधाई देने क्षेत्र के लोग पहुंच रहे घर

जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के सवैया निवासी इंजमाम हक 21 पुत्र मुस्तफा जो BA का छात्र है। इसके पिता मुंबई में रह कर टैक्सी चलाते थे गांव में अपने परिजनों के साथ युवक रहता है। कुछ दिनो से वह dream 11 एप्प में टीम बना के क्रिकेट गेम खेल रहा था

प्रतापगढ। जनपद के रानीगंज थाना व नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 सवैया निवासी मुस्तफा अहमद का पुत्र इंजमाम अहमद (21 ) ने आईपीएल 2023 के 17 मई को पंजाब किंग vs दिल्ली कैप्टल के बीच हुए मुकाबले में ऑनलाइन एप्प में 49 रुपए की टीम बना के क्रिकेट गेम खेल रहा था कई बार 49 रुपए भी गवाए लेकिन आए दिन आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम बना के गेम खेलता रहता था। 17 मई को हुए पंजाब किंग vs दिल्ली कैप्टल मैच में भी ₹49 टीम बना के गेम खेल रहा था और 1 करोड़ जीत गया ये खबर आग की तरह गांव में फेल गई तो क्षेत्र के लोग उसके घर पहुंचने लगे।
बिहार के नवादा जिले का एक युवक मोबाइल पर गेम खेलकर करोड़पति बन गया है. बताया जा रहा है कि युवक ने Dream 11 नाम के ऐप पर क्रिकेट गेम खेलकर एक करोड़ जीते हैं. इसके बाद से युवक का परिवार बेहद खुश है. युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी स्व. बलेस्वर राम के पुत्र राजू राम ने Dream 11 पर एक करोड़ की राशि जीती है. राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से Dream 11 प्लेइंग ऐप में गेम खेल रहे थे.

Facebook Comments