11 लाख से भी ज्यादा उपभोक्ताओं के खराब मीटर को फरवरी अन्त तक घर घर जा कर बदल दिए जायेंगे
उत्तर प्रदेश की बिजली ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने वाली है बिजली बिल को लेकर समस्याओं का सामना करें ग्राहकों के आवास पर अभियान चलाकर खराब कोई मीटर को बदल जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को सही और समय पर बिजली का बिल जमा करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन 11 लाख से भी ज्यादा खराब मीटर को बदलेगा
इसके लिए निर्देश भी जारी हो गया है 29 फरवरी तक मेट्रो को बदलने का आदेश परिवर्तन निदेशक की तरफ से जारी हो गया है
मीटर की समस्या को दूर करने के लिए अधीक्षक अभियंताओं को या अधिकार दे दिया गया है जिसमें निर्धारित दर वी कम दर पर काम करने वाली मी को बदलने के लिए ठेकेदार तय करने जिससे 29 फरवरी तक जांच कर बदल दिया जाए
खराब मित्रों के कारण उद्धव को औसत बिल बनाया जा रहा है इन मेट्रो के बदलने से ग्राहकों के इस्तेमाल के मुताबिक बिजली का बिल मिलने लगेगा जिससे अधिकतर उपभोक्ताओं को औसतन बल से काफी नुकसान होता है वही ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं को फायदा ही फायदा होता है
सरकार ने इस व्यवस्था को सुधारने के लिए 351 के जेई आवंटित किए अप पावर कॉरपोरेशन नाम अवर अभियंता के पद पर 351 की तैनाती विद्युत वितरण कंपनियां को आमंत्रित कर दी है जेई कितना ती हो जाने पर क्षेत्र में ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी
पूर्वांचल को सबसे अधिक 102 जेई मिले मध्यांचल को 51 दक्षिणांचल को 37 पश्चिमांचल को 60 और पोषण निगम को 101 जेई आवंटित किए गए हैं
एमडी का कहना है कि 351 और अभियंताओं की तैनाती से रिक्त पद भर जाएंगे विद्युत व्यवस्था में सुधार आएगी कार्यों में तेजी आएगी