प्रयागराज जंक्शन नहीं जाएगी यह ट्रेन है अब यह ट्रेन पकड़ने के लिए जाना होगा कहां देखे खबर

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित जिला प्रयागराज (इलाहाबाद) जंक्शन से देश के अलग-अलग लगभग सभी हिस्सों में ट्रेनों का संचालन होता है लंबे रूट की लगभग 24 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 78 पर पिलर का काम शुरू हुआ है महाकुंभ की वजह से जंक्शन को सुंदर बनाने के लिए पुनर विकास किया जा रहा है जिसकी वजह से लगभग 24 एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार 27 अप्रैल से यहां प्रयागराज जंक्शन नहीं आएंगे या सभी ट्रेन यात्रियों को छिवकी स्टेशन से पकड़ना होगा करवाई संस्था के अनुसार 11 जून तक काम पूरा हो जाएगा काम पूरा होने के बाद इन यह सभी ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से ही शुरू होगा यह सभी ट्रेन मुंबई अहमदाबाद दिल्ली रूट की ट्रेनें हैं जो 11 जून तक शिव के स्टेशन से जाएंगे प्रयागराज स्टेशन नहीं आएगी

ये सभी ट्रेनों का संचालन छिवकी स्टेशन से होगा यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी करनी होगी जिससे समस्या ना हो

15559, 15560, 15018, 150 17,15 267, 15268, 11037, 11038, 11033, 11034, 18609 18610, 12381, 12382, 22131,22132, 19421, 19422, 01025, 01026, 01027, 0 10 28, 07651, 07652,

Facebook Comments