बैंक खाते हो रहे फ्रिज ग्राहकों की चिंता बढी
एसबीआई शाखा लीलापुर में पिछले दिनों लाखों रुपए की हेरा फेरी के बाद ग्राहको की चिंता बढ़ती जा रही है अन्य बैंकों के खाते भी फ्रिज हो रहे हैं
प्रतापगढ़ जनपद में पिछले दिनों एसबीआई की शाखा में वहां के मैनेजर कि मिली भगत से लाखों रुपए के हेरा फेरी का मामला सामने आया जिससे ग्राहकों की चिंता बढ़ती दिख रही है अब अन्य बैंकों में भी अचानक से बैंक खाता फ्रिज हो रहे हैं खाते से ना ही पैसा निकल रहा है और नहीं जमा हो पा रहा है इस समय शादी विवाह का समय चल रहा है जिससे ग्राहकों को आए दिन जमा और निकासी की आवश्यकता पड़ रही है जिससे ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है बैंक ऑफ़ बरोदा में ग्राहकों के लगभग 800 खाते फ्रीज हुए हैं और भटनी शाखा में 300 खाते फिर जुड़े हैं हालांकि ग्राहकों के अनुरोध के बाद पुणे खाता चालू किया जा रहा है लेकिन अचानक फ्री होने की वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राहकों के अनुसार अचानक से खाता बंद होने की वजह से जगह जमा और निकासी में समस्या आ रही है इस समय खेती-बाड़ी और लग्न का सीजन चल रहा है जिससे ग्राहकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और चिंता भी है कि जो जमा है कहीं ऐसा ना हो कि मिले ही ना