लूट/ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट का 1200/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद (थाना कंधई)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी के नेतृत्व में थाना कंधई के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराह उ0नि0 मिथिलेश चौरसिया, हे0का0 शिवशंकर सिंह,0 विकेश मिश्रा, म0का0 प्रीती सिंह, का० कणाद मुनी व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील यादव मय हमराह उ0नि0 दिनेश सिंह हे0का0 धनन्जय राय, का0 अरविन्द दुबे का० जागीर सिंह, का0 श्रीराम सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग एवं विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कंधई पर पंजीकृत मु0अ0स0 102/24 धारा 323/367/376 डी / 394/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 01. पवन कुमार सरोज पुत्र बाबूलाल नि0 पुरवातेज सिंह थाना सग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कंधई के मंगापुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित लूट का 1200/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. पवन कुमार सरोज पुत्र बाबूलाल नि0 पुरवातेज सिंह थाना सग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार सरोज उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं और हमारे साथी 01. शहबाज उर्फ अरबाज उर्फ सब्बे पुत्र धम्मन निवासी कुरैशी का पुरवा राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ 02. सद्दाम पुत्र अलेमान निवासी कुरैशी का पुरवा राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ मिलकर बोलेरो गाडी से रात में निकलकर लूटपाट करते हैं तथा लूट की सम्पत्ति को बेचकर पैसों को आपस में बाट लेते हैं। हमारे 02 साथी अंधेरे में भौगोलिक स्थित का फायदा उठाकर भाग निकले । नगद 1200 रुपये के संंबंध में बताया कि महिला के पहने हुए गले की लाटेक, पहने हुए पायल व उसके पर्स को हम लोगो ने छीन लिया था पर्स में 700 रुपये मिले थे तथा गले का लॉकेट व पायल को उसी दिन सुबह राहगिरों को 4200 रुपये में बेच दिये थे एवं गाडी के तेल का खर्चा निकालने के बाद पैसे का आपस में बंटवारा कर लिये था, आज जो मेरे पास से 1200 रुपये मिले हैं वह उसी लूट से सम्बन्धित लूटे हुए गहने के बिक्री के बचे पैसे हैं। शेष पैसा खर्च हो गया है। हम तीनो लोगों नें इसी बोलेरो गाडी से साल्हीपुर कंजास गाव होते हुए कोहड़ौर की तरफ जा रहे थे कि दिनांक 24.04.2024 की रात्रि में हम लोग नऊवाबर, साल्हीपुर कंजास गांव के सामने तिराहे पर पुलिया के पास एक आदमी व एक औरत मोटर साइकिल के साथ खडे थे उसी समय अपनी गाड़ी को रोककर आदमी से मारपीट करते हुए धक्का देकर खन्ती में गिरा दिया था।
बरामदगीः-
01. लूट का 1200/- रुपये नगद बरामद ।
02. घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी(UP 72 BQ 9091) बरामद ।
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराह उ0नि0 मिथिलेश चौरसिया, हे0का0 शिवशंकर सिंह,0 विकेश मिश्रा, म0का0 प्रीती सिंह, का० कणाद मुनी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ।
स्वाट टीम- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील यादव मय हमराह उ0नि0 दिनेश सिंह हे0का0 धनन्जय राय, का0 अरविन्द दुबे का० जागीर सिंह, का0 श्रीराम सिंह।