समाजवादी पार्टी के विधायक का बाथ टब धरना देना शुरू कर दिया गर्मी में जनता के लिए स्विमिंग पूल को चालू होना चाहिए लेकिन जिम्मेदार इसी एक साल से चालू भी एक रहे थे जिसकी वजह से विधायक जी को ये कदम उठाना पड़ा अब जनता के लिए खोल दिया जाएगा

एक विधायक का अजीबोगरीब धरना प्रदर्शन हुआ इसके बाद विधायक को तुरंत ही आश्वासन मिला की जिस लिए आप धरना प्रदर्शन कर रहे हो उसे जल्दी खोल दिया जाएगा इसके बाद विधायक जी ने धरना समाप्त कर दिया

कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने खाली स्विमिंग पूल में खाली बाथ टब में बैठकर धरना प्रदर्शन किया विधायक जी के अनुसार कानपुर के नानाराव तरणताल 14 करोड रुपए खर्च कर सौंदर्यकरण कराए एक साल हो गया लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया इसकी वजह से ही धरना दे रहे थे अपर नगर आयुक्त ने आकर आश्वासन दिया कि इसे स्विमिंग पूल को जनता के लिए शनिवार से खोल दिया जाएगा जिसके बाद विधायक ने अपना धरना समाप्त किया

सभा विधायक ने तरण ताल को चालू करने के लिए धरना प्रदर्शन कर सियासी माहौल को गर्म कर दिया क्योंकि 4 मई को प्रधानमंत्री का कानपुर में रोड शो होना है। ठीक एक दी। पहले सपा विधायक एक छोटा सा बाथ टब लेकर उसमे पानी भर स्विमिंग पूल में उसी में बैठ कर धरना शुरू कर दिया बच्चो को तरह उसी में विधायक जी नहाने लगे

Facebook Comments