उत्तर प्रदेश में जानलेवा गर्मी, 166 लोगों की मौत
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 166 लोगों की मौत
नौतपा के चलते तापमान लगातार बना रहा रिकॉर्ड
29 साल बाद लखनऊ में मई में पारा 45 डिग्री के पार
लखनऊ में 45.01 डिग्री सेल्सियस तापमान का रिकॉर्ड
48 डिग्री के साथ बुलंदशहर प्रदेश में सबसे गर्मा जिला
प्रयागराज में 47.7 डिग्री, झांसी में 47.4 डिग्री तापमान
कानपुर में 46.8 डिग्री, उरई में 46.4 डिग्री तापमान
आगरा में 46 डिग्री, हरदोई में 45.5 डिग्री तापमान
बहराइच में 45.4 डिग्री, हमीरपुर में 45.02 डिग्री तापमान
बरेली और लखनऊ में 45.01 डिग्री सेल्सियस तापमान
मुरादाबाद, बस्ती और सुल्तानपुर में 45 डिग्री सेल्सियस
बुंदेलखंड, सेंट्रल यूपी में गर्मी, लू से 47 लोगों की मौत
वाराणसी और आसपास के जिलों में 72 लोगों की जान गई
प्रयागराज में 11, कौशांबी में 9, गोरखपुर में तीन की मौत
अंबेडकरनगर में 4, झांसी में 6, गाजियाबाद में 4 की मौत
आगरा में 3, रामपुर, लखीमपुर, पीलीभीत में एक-एक की मौत.
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कर मतदान करने आए 11 कर्मचारियों की मौत कई दर्जन बीमार पूरे राज्य में 166 लोगों की मौत
भीषण गर्मी की वजह से लोग बेहाल दिख रहे हैं कई सालों का रिकॉर्ड भी टूट रहा है वहीं मौत का आंकड़ा भी 400 के पार जा रहा है इसी बीच लोकसभा का चुनाव ही चल रहा है चुनाव अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है कल 1 जून को लास्ट चरण का मतदान होगा उसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे लेकिन उसके पहले उत्तर प्रदेश में हीट वेव की वजह से लगातार लोगों की मौत हो रही है वही बड़ी संख्या में लोग बीमार भी पढ़ रहे हैं ऐसे में अंतिम चरण के चुनाव का मतदान करने गए मतदान कर्मियों की मौत भी हो रही है 11 कर्मचारियों की मौत हो गई है वहीं बड़ी संख्या में मतदाता मतदान कर्मी बीमार हुए हैं सबसे ज्यादा मौत मिर्जापुर जनपद में हुई है जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में भी एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। मिर्जापुर में शिव पूजन श्रीवास्तव 56, रामकरण 55 त्रिभुवन सिंह 50 राम जी अमन यादव 55 सत्य प्रकाश 52 अवनीश पांडे 55 रवि प्रकाश 40 शामिल है