STF प्रयागराज के चार जाबांजो को मिलेगा गैलंट्री मेडल व 🥇 सिल्वर सम्मान

मूलतः प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं सभी STF प्रयागराज के जाबांज


कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक यूपी के द्वारा यूपी STF की प्रयागराज यूनिट में शानदार काम करने वाले जांबाज अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा गिलेंट्री मेडल व सराहनीय सेवा सम्मान,सिल्वर मेडल


STF प्रयागराज यूनिट में कार्यरत इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को गृह मंत्रालय की जारी लिस्ट में राष्ट्रपति महोदय द्वारा दिया जाएगा गैलंट्री मेडल के साथ साथ डीजीपी मुख्यालय से सराहनीय सेवा मेडल


प्रयागराज यूनिट के SI विनय तिवारी को मिलेगा सराहनीय सेवा मेडल।



मुख्य आरक्षी उदय प्रताप सिंह,अभिषेक मिश्रा को मिलेगा सिल्वर सम्मान

सभी STF प्रयागराज की यूनिट में है कार्यरत और जनपद प्रतापगढ़ के हैं मूलनिवासी अपने उत्कृष्ट कार्य की वजह से मिला है सराहनीय सम्मान


कल स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर किया जाएगा सम्मानित STF लखनऊ की यूनिट


वही STF के अफसरों को मिलेगा गिलेंडरी मेडल कुल 17 लोगों को उत्तर प्रदेश में मिलेगा GM गृह मंत्रालय ने जारी की लिस्ट


डीजीपी यूपी कार्यालय से जारी हुई लिस्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 271 लोगों को मिलेगा सम्मान उत्कृष्ट सेवा सम्मान,सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर सम्मान


प्रदेश के पुलिस की सभी यूनिट से है 271 लोगों के नाम

इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह
SI विनय सिंह
हेड कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह

मुख्य आरक्षी अभिषेक मिश्रा की फ़ोटो उपलब्ध नही हो पाई

Facebook Comments