प्रतापगढ़ से सूत्रों से मिली बड़ी खबर सरकारी स्कूल के अध्यापक ने बच्ची संग की अश्लीलता
विद्यालय में भी नही सुरक्षित है बालिकाएं तो आख़िर कहा होंगी सुरक्षित
आखिर परिजन कैसे भेजे सरकारी स्कूल में अपने बच्चियों को।
सरकार के सभी दावे हो रहे है फेल लगातार बच्चियों महिलाओं के प्रति बढ़ रहा अपराध
सरकार से तनख्वाह पाने वाले ये अध्यापक कर रहे घिनौना काम, और मजे से ले रहे तनख़ाह शिक्षा के मंदिर में कर रहे घिनौना काम
आख़िर शिक्षा देने वाले ही करेंगे इस तरह के अपराध तो समाज जाएगा कैसा असर
ऐसे हैवानों पर कब होगी बड़ी कार्यवाई।
सूचना के बाद से इलाके की भीड़ विद्यालय के पास जमा सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही जांच
SO जेठवारा धर्मेंद्र सिंह मौके पर दल बल के साथ मौजूद हैं हर बिंदु पर कर रहे हैं जांच निष्पक्ष जांच और तेज त्वरित कार्यवाही के लिए जाने जाते है SO जेठवारा धर्मेंद्र सिंह
मामला जेठवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे गुलाबराय पूर्व प्राथमिक विद्यालय का।
प्रतापगढ़ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रा के साथ अश्लीलता भीड़ जमा देखें खबर
Facebook Comments