दबंगो ने रोक दिया निर्माण पीड़ित लगा रहा थाना तहसील का चक्कर
पीड़ित अपने मां के मायके में मिली जमीन की जर्जर दीवाल की रिपेयरिंग करने के लिए गया तो कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा पीड़ित को और काम कर रहे मजदूरों को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र की कोरैला गांव की रहने सीता देवी पुत्री झरी मौर्य का मायका सिटी प्रतापगढ़ में है उसके पिता के मृत्यु के बाद पिता की जायदाद में उसका भी हिस्सा मिला जिस में कुछ कमरे और बाउंड्री बनी हुई है जर्जर हो जाने की वजह से उसे तोड़ कर बनाने के लिए गई थी लेकिन बनवाने नही दिया गया
पूरा मामला। प्रतापगढ़ की रहने वाली सीता देवी की जमीन तहसील सदर के ग्राम सिटी प्रतापगढ़ के भूमि गाटा संख्या 2174 पर स्थित है जिसमे बाउंड्री हुई है लेकिन अभी जर्जर हालत में है जिसको बीते 14 सितंबर को बाउंड्री तोड़कर तोड़ कर नया निर्माण करा रही थी
पहले भी विपक्षी धनंजय प्रताप व संजय प्रताप पर रीता देवी ने आरोप लगाए थे की बाउंड्री वॉल तोड़ने के समय भी उक्त लोग मां बहन को भद्दी बड़ी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिए थे स्थानीय लोगो के आने पर मामला शांत हुआ
इसके पहले पीड़िता की जमीन का आरोपीगण फर्जी बैनामा करवा लिया था जिसके बाद रीता की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था
जब भी रीता देवी अपने जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने के लिए जाती है तो उक्त लोग आ जाते है और विवाद करने लगते है काम कर रहे मजदूरों को भी गाली गलौज कर भागा देते है आए दिन ऐसे करते है पीड़ता के अनुसार वो लोग दबंग किस्म के लोग है और लोगो को लेकर आ जाते है मारपीट पर आमादा हो जाते है
स्थानीय पुलिस के पास पीड़िता गई लेकिन उसकी मदद नही हो पाई आज पुलिस अधीक्षक से पीड़िता के बेटे ने एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की