समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन आज संभल जा रहा था संभल हिंसा में जिनकी मौत हुई थी उनके परिजनों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने रोक दिया है टीम में शामिल सभी लोगों के घर पर पुलिस तैनात है कमिश्नर लोगों से अपील कर रहे हैं मामला शांत है जिम्मेदार लोग भी शांति बनाए रखें

लखनऊ। संभल में हुए जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हिंसा  हुए आज 7 दिन हो जाएगी ऐसे में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपना  डेलिगेशन ने संभल जाने को लेकर पत्र जारी किया था। इस डेलिगेशन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और उनके साथ 5 सांसद व 4 विधायक उनके साथ सम्भल जाने के ऐलान के बाद ही पुलिस सख्त हो गई सुबह ही  लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर बाहर पुलिस तैनात हो गई जब वह जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो उनको उनके घर भेज दी कभी देर तक घर के बाहर सपा और पुलिस में हाई बोल्डेज ड्रामा भी देखने को मिला 

नेता विपक्ष बाहर आए कार में बैठेंगे लगे  लेकिन पुलिस ने उनको वापस घर भेज दिया। तो नेता की नाराज हो गए  नाराज माता प्रसाद ने कहा- हम किसी को भड़काने नहीं जा रहे है मेरे घर के बाहर  बिना किसी नोटिस के पुलिस तैनात कर दी।

सपा ने दावा किया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को घर में नजरबंद किया गया है सरकार पर आरोप लगाए कि विपक्ष के नेताओं के खिलाफ पुलिस लगा दी है है ताकि सरकार की गलती को जनता के सामने न ला सके

सपा के संभल जाने की सूचना के बाद से ही डेलिगेशन में जो  नेताओं के नाम थे उन सभी के  घर के बाहर पुलिस मौजूद है सभी का घर में ही नजरबंद कर दी है। वही संभल में डीएम ने धारा-163 लागू कर दी है। बिना अनुमति के  5 लोगो से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। डीएम ने एक दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक भी पहले  लगा रखी है।ऐसे में अब ये बड़ा सवाल पैदा हो रहा है कि सम्भल में जो हो रहा हैं लोगो को बिना वजह फर्जी मुकदमा में जेल भेज रही है वहां के लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है ऐसे में सरकार की क्या मंशा है वो जानने के लिए डेलिगेशन जाता और वह के लोगो से बात करता तो सच्चाई सामने आती क्या सच्चाई है

मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कहा है- माहौल अभी शांत है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग हमारी बात समझें। अभी न आएं।ऐसा कहना है मुरादाबाद के कमिश्नर का

Facebook Comments