Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़

ओला कैब ड्राइवर का शव मुंबई में मिलने से हड़कंप शव की हुई पहचान प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला मृतका मुंबई शहर में कैब ड्राइवर था

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव की रहने वाले इकबाल उद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र अकरम रोजी-रोटी के लिए महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहकर ओला उबैर कैब चालक था

पिछले कई सालों से हुआ महाराष्ट्र मुंबई शहर में ओला कैब चलता था युवक बुकिंग आने पर उसके उसके स्थान पर छोड़ता लेकिन सूत्रों को माने तो वह बिना बुकिंग के ऑफलाइन ही बात कर के उनके स्थान पर छोड़ने गया था जिसके बाद उसका शव मिला

वही सूत्रों की माने तो युवक कई दिनों से लापता था वह अपनी कैब के साथ लापता था उसका मोबाइल भी बंद था उसके साथ रहने वाले लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे

वही परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या योजना बना कर की गई है पुरानी रंजिश में उसकी हत्या मिल कर की और कराई गई है पहले उसका अपहरण किया गया उसके बाद उसको लेजाकर हत्या कर उसके शव को भिवंडी के जंगल में पाइपलाइन के पास फेंक दिया आज शनिवार सुबह स्थानीय लोगो ने शव देख पुलिस को सूचना दिए

पुलिस ने उसके मोबाइल और जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अकरम पुत्र अकबाल उद्दीन निवासी हैदरपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में ही तो पुलिस सूचना फोन के जरिए परिजनों को दी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा देर शाम तक युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ शव को परिजनों को दिया

Facebook Comments