रानीगंज पुलिस ने गोली मार कर हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस के अनुसार उसे चौहर्जन देवी धाम के मोड के पास से गिरफ्तार किया गया पुलिस को पुलिस टीम लगातार इसके दिखाने पर दबिश दे रही थी लेकिन वह लगातार ठिकाना बदल देता आज शनिवार भर में मंदिर की सूचना पर पहुंची पुलिस चौहर्जन देवी धाम मोड़ के पास से उसे पकड़ लिया
कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया उप निरीक्षक राज नारायण यादव दीवान अशरफ अली को सूचना मिली कि 31 दिसंबर 2024 को शिवम सरोज की हत्या करने वालेको बशीर के अवल की बाग में फेंकने वाले एक आरोपी चाहिर्जन मोड के पास है मौजूद है पहुंचने पर उमेद अली पुत्र शौकत अली निवासी बसीरपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को पकड़ लिए
पकड़े गए युवक उमेद पर आरोप है कि बीते 31 दिसंबर 2024 शाम लगभग 4 बजे मांधाता थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम सरोज की गोली मार कर हत्या कर शव को आंवले की बाग में फेंक कर भाग गए थे मृतक शिवम सरोज के पिता की तहरीर के आधार पर रानीगंज थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें एक बालपचारी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के प्रकरण से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध असलहे की खरीद फरोक्त में की गई थी युवक की हत्या।
थाना रानीगंज पुलिस अभियुक्त को चौहर्जन मन्दिर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त का विवरण-दिनांक 31.12.2024 को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सराय भरतराय में आँवला के बाग में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना थाना रानीगंज को प्राप्त हुआ । सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर जांच की गई । शव की पहचान शिवम सरोज पुत्र अशोक कुमार सरोज निवासी हरिहर रामपुर मझगंवा थाना मान्धाता प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई थी । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज में 01/2025 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। जिसमें पूर्व में 01 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्वेक्षण में* प्रभारी निरीक्षक श्री आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रानीगंज के उ0नि0 राकेश चौरसिया मय हमराह उ0नि0 राजनारायण यादव, हे0कां0 अशरफ अली* द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश अभियुक्त/वारण्टी, विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त उमेद अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बसीरपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र रानीगंज के चौहर्जन मन्दिर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
उमेद अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बसीरपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
पूछताछ का विवरणः–उमेद पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बशीरपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 21 वर्ष से पूछने पर बता रहा है कि मै व अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु पुत्र सुरेश त्रिपाठी निवासी ग्राम परशरामपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ व रणजीत सिंह उर्फ मेजर पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी ग्राम रतनमई थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ से दोस्ती जिला जेल मे हुई थी। उसी के बाद से हम लोग साथ साथ मिलकर घटना करते थे। तथा असलहो की खरीद फरोख्त करते थे । दिनांक 31.12.2024 के शाम को आशिफ पुत्र असलम जो मेरे गांव का ही है। वह अपने साथी शाहिद पुत्र मुस्तफा निवासी हरिहर रामपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ से मिलकर उसी के गांव के रहने वाले शिवम सरोज से असलहे बेचने की बात चीत तय किये थे। मै अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु व रणजीत सिंह मेजर एक गाडी से तथा आशिफ व शिवम सरोज दूसरी मो0सा0 से असलहा चेक करने व खरीदने के लिए एकांत मे बसीर के आवले के बाग मे बताये गये स्थान पर पहुंचे तो वहां पर पिस्टल दिखाने की बात शिवम सरोज कहा जिसे पालिथीन मे लपेटकर अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु लिया था । पिस्टल खरीदने पर शिवम सरोज पूरा पैसा नही दे रहा था इसी बात पर वाद विवाद होने लगा शिवम ने धमकी दिया कि तुम कम रुपये में पिस्टल नही दोगे तो मै पुलिस को बता दूंगा । इतनी बात पर अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु ने शिवम सरोज को एक थप्पड मारा शिवम सरोज भी उलझ गया अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु को एक थप्पड मार दिया। तब अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु व रणजीत सिंह उर्फ मेजर ने कहा कि अब क्या देख रहे हो मार दो साले को नही तो पुलिस को बता देगा तो हम सभी लोग फंस जायेंगे, तो अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु की पिस्टल से मैने एक गोली शिवम पर चला दी इसके बाद अमरेश त्रिपाठी उर्फ टिंकु अपनी पिस्टल ले लिए और वहां से हम सभी लोग भाग गये ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त उमैद अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम वसीरपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ
- मु0अ0सं0 303/20 धारा 395/412 भादवि थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 319/20 धारा 394/411 भादवि थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 320/20 धारा 307 भादवि थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 321/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 386/20 धारा 395/412 भादवि थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 388/20 धारा 411/420/467/468/471 भादवि थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 109/21 धारा 2/3 यू0पी0 गैगस्टर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 107/22 धारा 4/5 एक्स0 एक्ट थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 319/20 धारा 394/411 भादवि थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 001/25 धारा 103(1)/61(2)(a) बीएनएस व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़