होली के दिन बड़ी संख्या में सड़क हादसे हुए अलग-अलग सड़क हादसे में लगभग रानीगंज क्षेत्र में दर्जनों लोग घायल हुए ज्यादातर हादसे मोटर साइकिल से हुए है और नशे की हालत में एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से रानीगंज ट्रामा सेंटर से जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां से लगभग तीन लोगों को स्वरूप रानी प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है सभी अलग-अलग सब हाथों में घायल हुए हैं।

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र से आज शुक्रवार को होली के दिन बड़ी संख्या में सड़क हादसे हुए जिसमें दर्जनों लोगों को गम्भीर चोटे आई है जिन्हें ट्रामा सेन्टर रानीगंज से जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया है ज्यादातर हाथ से नशे की हालत में हुए हैं तीन गंभीर युवकों को प्रताप मेडिकल कॉलेज से स्वरूप रानी प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है जिनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है

अलग अलग सड़क हादसे में घायल लोग


  • राम अजोर 37 वर्ष पुत्र राम किशोर,बसन्त 40 वर्ष पुत्र दुर्योधन भट्टे पर मजदूरी करते उड़ैयाडीह पट्टी प्रतापगढ़ रानीगंज से जाते समय भागवतगंज के पास अनियंत्रित होकर बाइक लेकर गिर गए जिससे घायल हो गए साथ में रहे साथी भी घायल हुआ
  • शुभम यादव 17 वर्ष पुत्र दिनेश यादव, निलेश गुप्ता 22 वर्ष पुत्र अखिलेश निवासी सराय सुल्तानी चिरकुटी चौराहे के पास बाइक लेकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए शुभम यादव को मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफ़र कर दिए गया था
  • प्रियांशु यादव 18 वर्ष पुत्र सुखदेव यादव निवासी संडीला थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
  • रंजीत कुमार 22 पुत्र अर्जुन कुमार निवासी करैला प्रतापगढ़
  • अभिषेक पटेल 20 वर्ष पुत्र अरविन्द पटेल निवासी संसारियपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
  • विवेक यादव 18 वर्ष पुत्र श्याम नारायण यादव निवासी निधी पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
  • अजीत यादव 26 वर्ष पुत्र रामा शंकर निवासी दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
  • नीतू गुप्ता पत्नी सुशील गुप्ता दादूपुर रानीगंज प्रतापगढ़
Facebook Comments