प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ बदमाश के पैर में लगी गोली

प्रतापगढ़ में अचानक मतगणना के बाद से बढ़े अपराध को रोकथाम में लगी प्रतापगढ़ पुलिस अपराध में रोक थाम के साथ साथ  अपराधियों की धर पकड़ में लगी प्रतापगढ़ पुलिस


आज थाना अंतू स्वाट टीम की शातिर अपराधी से मुठभेड़ मुठभेड़ में अपराधी के पैर में लगी गोली

बताया जा रहा है कि लूट में था फरार आधा दर्जन से ज्यादा जनपद प्रतापगढ के भिन्न भिन्न थानों में दर्ज हैं मुकदमे नगर कोतवाली क्षेत्र का मूल निवासी है


स्वाट व थाना स्थानीय की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़

मुठभेड़ में शातिर अपराधी के पैर में लगी गोली थाना अंतू क्षेत्र चमरौधा पुल पर लूट के आरोपी के साथ हुई मुठभेड़


अभी पूरी जानकारी आना बाकी आधिकारिक तौर पर कोई बयान प्रतापगढ़ पुलिस ने जारी नहीं किया है

घायल को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज लाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है मौके पर एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह के साथ को सिटी के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौजूद है और एडिशनल एसपी द्वारा बयान लिया जा रहा है


आज ही प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम का मुरादाबाद एसएसपी के पद पर हुआ है ट्रांसफर जाते-जाते प्रतापगढ़ मैं एक और बड़ी कार्रवाई कर जाएंगे जिले के कप्तान लगभग 3 साल तक इस जिले में पोस्ट रहे सतपाल अंतिल ने बना दिया है इतिहास

Facebook Comments