आज 12 घंटे बंद रहेगी पट्टी रोड की क्रॉसिंग एक दिन बढ़ाया गया है इसको कल 23 मार्च को कार्य पूरा करना था लेकिन सामान की कमी के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका था

प्रतापगढ़:रानीगंज. लखनऊ-वाराणसी रेलवे मार्ग पर 27 किलोमीटर तक ट्रैक दोहरीकरण, स्टेशन निर्माण कार्य चल रहा है।
26 मार्च तक मेगा ब्लॉक लेकर एजेंसी कामकाज करा रही है।26 मार्च के बाद ही कार्य पूर्ण होने के बाद समस्याएं खत्म होगी लेकिन जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता ऐसे ही आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा
सोमवार को रानीगंज-पट्टी रोड की क्रॉसिंग के समीप दूसरे ट्रैक की पटरी लगाने का काम होगा।
ऐसे में एजेंसी की मांग पर क्रॉसिंग के फाटक से सुबह से रात तक बंद रखा जाएगा।
वैकल्पिक व्यवस्था में छोटे वाहन विष्णपुर गांव के अंडरपास की मदद से पट्टी की ओर लिंक रोड से गुजरेंगे।
भारी वाहन बीरापुर, गीतानगर होते हुए पट्टी की ओर गुजरेंगे।
इस बाबत मां बाराही देवी धाम दांदूपुर के स्टेशन अधीक्षक पारस नाथ पांडेय ने बताया कि रेलवे कामकाज की वजह से सोमवार को करीब 12 घंटे क्रॉसिंग बंद रहेगी।

आपको बता दे वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित दादूपुर रेलवे स्टेशन जो अब मां बाराही देवी धाम के नाम से जाना जाता है प्लेटफार्म के साथ रेल दोहरी करण का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से ट्रैक पर काम चल रहा है करवाई संस्था ने 20 मार्च से 26 मार्च तक मेगा ब्लॉक लिया हुआ है ऐसे में रेलवे फाटक पर रेल लाइन चेंज करने और जरूरी उपकरण लगाने की वजह से रेलवे फाटक को 12 घंटे के लिए रविवार को बंद करना था लेकिन सामान कम होने की वजह से इसे रविवार को 3 घंटे के बाद आवागमन चालू कर दिया गया था लेकिन सोमवार को सुबह 8:00 बजे से रात भर 8:00 तक रेलवे फाटक बंद रहेगा जिससे रानीगंज से पट्टी जाने वाले लोग आवागमन नहीं कर सकते जाने के लिए अलग-अलग रास्ते का सहारा लेना पड़ेगा यदि आप सीधा जाना चाहते हैं तो आप वही फाटक पर इंतजार करेंगे ईद के समय चल रहा है लोग खरीदारी करने के लिए मार्केट जा लेकिन फाटक बंद होने की वजह से समस्या परेशानी का सामना उठा रहे हैं लोग पैदल ही जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं
सुबह 8:00 बजे एक बार फाटक बंद हो गई थी लेकिन बड़ी संख्या में स्कूल जाने वाले बच्चे ऑफिस जाने वाले कर्मचारी अधिवक्ता और अन्य गाड़ियों की बड़ी संख्या में भीड़ लग जाने की वजह से कड़ाई संस्था ने 1 घंटे के लिए फाटक को खोल दिया इसके बाद पुनः 9:30 बजे फाटक बंद हो गई और जिस भी और क्रेन से खुदाई शुरू हो गई अब कर पूर्ण होने के बाद ही फाटक खुलेगी