रानीगंज पुलिस ने गाली गलौज करना धमकी देना हत्या के प्रयास के एक आरोपी को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया था उसके ऊपर आरोप है कि वह हत्या के प्रयास के बाद से फरार चल रहा था आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया प्रतापगढ़ जनपद की रानियां थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव के रहने वाले अजय कुमार पुत्र शिवकुमार को दुर्गागंज चौकी के एसआई शिवेन्द्र सिंह यादव, कास्टेबल देवेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया देखिए पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में क्या कुछ कहा है पुलिस ने

प्रेस नोट दि0-27.03.2025
थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास, गाली-गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कसेरुआ से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कसेरुआ निवासी वादी के परिजनों को आरोपीगण द्वारा जमीनी विवाद/ हैण्डपम्प पर पानी भरने के विवाद को लेकर एक राय होकर लाठी डण्डा से मारपीट कर घायल करने, गाली गलौज व धमकी देने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 254/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 324, 325, 427, 504, 506 भादवि0 पंजीकृत किया गया । थाना रानीगंज पुलिस द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक श्री आदित्य सिंह के नेतृत्व में थाना रानीगंज के उ0नि0 शिवेन्द्र कुमार यादव मय हमराह का0 पवन यादव, का0 देवेन्द्र सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 324, 325, 427, 504, 506 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम कसेरुआ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के ग्राम कसेरुआ से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. अजय कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम कसेरुआ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 शिवेन्द्र कुमार यादव मय हमराह का0 पवन यादव, का0 देवेन्द्र सिंह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments