युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं बिसरा सुरक्षित किया रानीगंज दुर्गागंज में हुए लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में शुक्रवार को विवाद बढ़ गया था जिसमें क्षेत्राधिकार रानीगंज विनय प्रभाकर  गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीन उप निरीक्षक रानीगंज थाना अध्यक्ष सहित 6 सिपाही घायल हो गए थे तो वहींbकुछ पत्रकार घायल हुए थे इसके बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक जाकर परिजनों को शांत कराकर 100 को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था पोस्टमार्टम के बाद देर शाम सबको घर के पास दफन कर दिया गया परिजनों ने एसडीएम को अपनी मांग सोप थी वही पूर्व विधायक भाजपा के सभा के विधायक पर गंभीर आरोप लगाया

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के बंसी गांव की रहने वाली एक युवती का दुर्गागंज के निजी अस्पताल में संदिग्त परिस्थितियों में मौत हो गई थी परिजन युवती के साथ गैंगरेप कर हत्या का आरोप लगा कर शुक्रवार सुबह शव लेकर हंगामा कर दिए पत्थर बजी शुरू हो गई पुलिस बवाल को रोकने के लिए लाठियां भाजी जिसमें सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थानाध्यक्ष आदित्य सिंह दुर्गागंज चौकी इंचार्ज रोहित यादव अमित सिंह शिवेंद्र यादव ,सहित 6 सिपाही घायल हो गए थे। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से बात चित कर समझाया तब जाकर परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे

पोस्टमार्टम के जब घर पहुंचा युवती का शव

पोस्टमार्टम हो जाने के बाद युवती का शव शाम करीब 5 बजे घर पहुंचा तो मां हीरावती और छोटी बहन शव से लिपट कर रोते हुए बदहवास हो जा रही थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट शनिवार को आई लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका  बिसरा सुरक्षित कर लिया गया

परिजनों ने आठ सूत्री मांगे उपजिलाधिकारी को दिए

1 : दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले

2: फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए

3: पीड़ित परिवार को 20 लख रुपए शासन द्वारा दिया जाए

4: पीड़ित परिवार को रहने के लिए पक्का घर बनवा कर दिया जाए

5: जीवन यापन के लिए एक बीघा का पट्टा दिया जाए

6: परिजनों या ग्रामीणों द्वारा दुर्गागंज बाजार में कोई बवाल नहीं किया गया इसमें किसी को फसाया ना जाए

7: थानाध्यक्ष रानीगंज और दुर्गागंज चौकी पर भारी को निलंबित किया जाए

8: अस्पताल को हमेशा के लिए सील कर दिया जाए

पूर्व विधायक ने सपा के विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक धीरज ओझा पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव घर पहुंचने पर परिजनों से मिले सरकार से मदद दिलाने का आश्वाशन दिया वही मीडिया से बात करते पूर्व विधायक ने कहा सपा के विधायक डॉ आरके वर्मा ही युवती के परिजनों और गांव वालों को भड़का कर दुर्गागंज बाजार भेजे और बवाल कराए जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए

आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

युवती  की मां की तेरी के आधार पर पुलिस ने अमित पांडेय, केपी सिंह,सुशील यादव, विद्यासागर,शाहबाज, एक दाई 6  नामजद सहित  ज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने पर रखी है मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Facebook Comments