प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज क्षेत्र में बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र रानीगंज के दुर्गागंज बाजार में दलित युवती की नृशंस हत्या के बाद फैल गया था क्षेत्र में तनाव भारी भीड़ कथा हो गई थी काफी मेहनत के बाद प्रशासन ने 100 को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था
न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतर गया था जनसैलाब
प्रतापगढ़। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के बांसी गांव में दलित युवती के साथ हुए जघन्य अपराध ने प्रतापगढ़ समेत पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।
इस घटना के खिलाफ जनाक्रोश तेजी से बढ़ रहा है, और न्याय की मांग को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
आज मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा और पूर्व ब्लॉक प्रमुख पूर्णाशु ओझा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कठोरतम दंड दिलाने का संकल्प लिया। पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा, “यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की लड़ाई है। हम अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस गंभीर मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा।

प्रोफेसर ओझा ने बताया कि जनपद के किसी नेता ने फोन करके SHO रानीगंज को किसी भी कीमत पर फिर ना लिखने के लिए कहा था प्रोफेसर ओझा ने आगे कहा कि मैं पुलिस कप्तान से मांग करता हूं कि थाना प्रभारी की निकाली जाए कॉल डिटेल और उस नेता के नाम का किया जाए खुलासा
परिजनों का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया। पूर्व मंत्री ओझा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों को बचाने वाले कोई भी व्यक्ति कार्रवाई से बच नहीं पाएगा। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और जल्द से जल्द सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
मृतका के परिवार ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है और अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। इस भयावह घटना से पूरा गांव आक्रोशित है, और न्याय की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएगा, या यह मामला भी अन्य अपराधों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा? प्रदेश की जनता इस घटना को लेकर गंभीर है और सरकार की ओर से त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद कर रही है।