सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के जन्मदिन पर श्रेत्रीय लोगों ने केक काटकर दी बधाई

जब से रानीगंज सर्कल की ली है कमान तब से किए हैं कई अनेकों बड़े काम
अपनी काबिलियत और ईमानदारी की वजह से पुलिस अधीक्षक के चाहते माने जाए है सीओ रानीगंज
सर्किल क्षेत्र के थाना फ़तनपुर,रानीगंज, मांधाता, डेल्हूपुर में सक्रियता से हर छोटी बड़ी घटनाओं पर नजर
अभी हाल ही में दुर्गागंज मेंपत्थर बाजों ने उन पर किया था प्रहार फिर भी उन्होंने नहीं मानी थी हार चट्टान की तरह डटकर किया था सामना
22/06/2022 तारीख को मिली थी रानीगंज में मिली थी पोस्टिंग तब आज तक लगातार उसी तरह कर रहे हैं कामबेहद सरल सुलभ अधिकारी हैं विनय प्रभाकर साहनी उनके द्वारा रानीगंज सर्कल में कई बड़े काम किए गए हैं
बेहद सरल सुलभ अधिकारी हैं विनय प्रभाकर साहनी उनके द्वारा रानीगंज सर्कल में कई बड़े काम किए गए हैं
जब से बने है क्षेत्राधिकारी रानीगंज अपने क्षेत्र में अपराध पर लगाए है अंकुश अपराध का ग्राफ गिरा है नीचे
रानीगंज ,फ़तनपुर, देल्हूपुर, मान्धाता थाना में अपराधों में आई है कमी चौराहों पर रात में दिखती है पुलिस
क्षेत्राधिकारी की पहली पोस्टिंग रानीगंज सीओ के रूप में तीस साल पूरा होने में बच्चे है दो महीने
सर्किल के हिस्ट्री शीटर गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं के अपराधियों पर रखते हैं पैनी नज़र
लोगों के बीच उनके किए कामों की होती है सराहना
सर्किल के सभी थानों के प्रभारियों को जनता से सरल व्यवहार के साथ न्याय करने के लिए देते है सख़्त निर्देश
क्षेत्रधिकारी रानीगंज का 13 अप्रैल को जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ अन्य लोगों ने जन्मदिन मनाया सीओ कार्यालय में केक काट कर मनाया उनके, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके सफलता ,खुशियों की कामना किए इस खास दिन पर, उनके चाहने वालों ने दीर्घायु, खुशियों और सफलता की प्रार्थना किए उनके द्वारा किए गए सफल कामों को क्षत्रिय लोग करते है याद

प्रतापगढ़ । जनपद के रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी पहली तैनाती रानीगंज सीओ के रूप में 22 जून 2022 को हुई। जब से सर्कल की जिम्मेदारी ली अपने इमानदारी और काबिलियत के बल पर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास किए और अपराध का ग्राफ गिरा भी चार्ज लेने के बाद देल्हूपुर थाना क्षेत्र के गजेहड़ा जंगल में हुए एक युवती के साथ गैंगरेप के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया था और तीन महीने के अंदर न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी
रानीगंज के दुर्गागंज में निजी अस्पताल कर्मी दलित युवती की मौत के बाद बवाल में सीओ रानीगंज का फूटा था सर उसके बाद भी चट्टान की तरह डट कर किया था पत्थरबाजों का मुकाबला बड़ा बवाल होने से बचाया एक बार पहले हो चुका है दुर्गागंज में बड़ा बवाल लेकिन क्षेत्राधिकारी की सूझबूझ ने बड़ा बवाल होने से बचाया पीड़ित परिवार को दिला रहे न्याय पूरे मामले पर बनाए है अपनी पैनी नज़र
रानीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज बाजार कोचिंग जाते समय संदौरा गांव की रहने वाली छात्रा को बालीपुर ईंट भट्टा के पास एक अज्ञात युवक द्वारा सरसों के खेत में घसीट कर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को मुठभेड़ में 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिए थे
सराय भरत राय में आभूषण व्यवसाई से लूट की घटना का तीसरे दिन मुठभेड़ में दो युवको को गिरफ्तार किया एक के पैर में गोली लगी उनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किए थे वहीं आंवले के बाग में शुभम सरोज की हत्या कर शव फेंकने के मामले में दूसरे दिन घटना का कर दिए खुलासा तीन आरोपियों को भेज दिए जेल
वहीं मान्धाता थाना क्षेत्र के हंसी बाजार में दिनदहाड़े हुई हत्या का सफल अनावरण तीन दिन के अन्दर किया था
नगर पंचायत रानीगंज के अतिक्रमण की बात रही हो या रही हो या देल्हूपुर बाजार के अतिक्रमण की बात दोनों बाजारों के अतिक्रमण को खत्म कर जनता को दिलाई जाम से निजात महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिखते थे सड़क पर
किसी भी आकस्मिक स्थिति में पुलिस अधीक्षक के भरोसे पर उतरते है खरे बवाल की स्थिति में कप्तान करते है सीओ रानीगंज का भरोसा वही सीओ रानीगंज सर्कल के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक सब के रहते है संपर्क में सभी रहते है सीओ रानीगंज से खुश सभी के सहयोग से रानीगंज सर्कल में अपराध हुआ कम
ऐसे सैकड़ों काम है जो क्षेत्राधिकारी 22 जून 2022 से अब तक किए जिससे क्षेत्र में अपराधियों में भय और अपराध पर अंकुश लगाए