देर रात खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, चालक की इलाज के दौरान हुई मौत

प्रतापगढ़।बाराबंकी के कुर्सी फतेहपुर निवासी बृजेश मिश्र 30 वर्ष पुत्र राजकुमार लखनऊ केट्रक मालिक दिलीप गुप्ता का ट्रक चलाता था। वह मंगलवार रात वाराणसी से सामान उतारकर खाली ट्रक लेकर लखनऊ लौट रहा था रात लगभग  1 बजे वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार में पट्टी मोड़ के पास झपकी आने पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर सुन मेडिकल कॉलेज पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी सूचना मिलने के बाद बाराबंकी से ट्रक चालक के परिवार वाले प्रतापगढ़ जनपद मेडिकल कॉलेज पहुंचे चालक के शव का पोस्टमार्टम करा शव लेकर बाराबंकी चले गए

आसपुर देवसरा एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने कहा देररात एक खड़े ट्रक में पूछे से दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे चालक घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई परिजनों को घटना की जानकारी दी तो लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर चले गए।

Facebook Comments