डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस लालगंज में सुनी शिकायतें, 36 शिकायतों का हुआ निस्तारण

शिकायकतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरते अधिकारी-जिलाधिकारी

रानीगंज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी रानीगंज,तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने तहसील क्षेत्र के आय हुए फरियादियों की समस्याओं को सुन तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया

रानीगंज तहसील सभागार में सुनवाई करते एसडीएम व सीओ रानीगंज

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लालगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 326 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से मौके पर राजस्व विभाग की 24, पुलिस विभाग की 02, समाज कल्याण की 02, विद्युत विभाग की 1, आपूर्ति विभाग की 4 व अन्य विभाग की 3 (कुल 36) शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 326 शिकायतों में से 196 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 63, विकास विभाग से 15, समाज कल्याण से 02, शिक्षा से 01, विद्युत विभाग से 10, आपूर्ति विभाग से 09 एवं 30 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा सुना गया।


शिकायतकर्ता संजय जायसवाल निवासी हुसैनपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थी की भूमिधरी भूमि पर रशीदा खातून व इद्रीश द्वारा कब्जा कर लिया गया है, मना करने पर अमादा फौजदारी है, कब्जा छोड़ने को तैयार नही हुये, विपक्षीगण बहुत ही सरहंग व बदमाश किस्म के व्यक्ति है, प्रार्थी बेहद गरीब मजदूरी करने वालो व्यक्ति है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि शिकायत की जांच कर यथाशीघ्र शिकायत का निस्तारण करायें।

लालगंज में डीएम एसपी ने सुनी शिकायतें

शिकायतकर्ता नाजमा बानो निवासी खानापट्टी ने शिकायत किया कि गाटा संख्या 147ख में 1/2 भाग का बैनामा एहसान अहमद खां से लिया था तथा भूमि पर बैनामा के दिनांक से काबिज दाखिल होकर खेती करती चली आ रही है, वर्तमान समय में निजाम खां व एजाज खां द्वारा प्रार्थिनी के बैनामे की भूमि पर उसके द्वारा बोये गये गेहूॅ की फसल में अवैध अवरोध उत्पन्न कर रहे थे व स्थानीय पुलिस द्वारा रोकवा दिये थे, खाते में मृतक एहसान अहमद खां के स्थान पर विपक्षी का का नाम अवैध ढंग से बतौर वरासत दर्ज हो गया था जिसे जांचोपरान्त तहसीलदार के आदेश द्वारा सही करने हेतु आदेश पारित किया जिसका पालन खतौनी पर हो गया है, न्यायहित में प्रार्थिनी के बैनामे की भूमि में विपक्षी का अवैध अवरोध रोका जाना व प्रार्थिनी के गेहूॅ को पुलिस द्वारा जो गांव के सिफात खां के यहां दिया गया है दिलाया जाना आवश्यक है,

इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण जल्द से जल्द करायें। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त अन्य शिकायतों के सम्बन्ध डीएम ने उपजिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये।


डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त मौके पर जाकर आज ही कम से कम 1 या 2 शिकायतों का निस्तारण कराते हुये तहसील को सूचित करें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।

शिकायकतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये। जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा थाना प्रभारियों से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायकर्ता अपनी शिकायत लेकर आयें उनकी शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुने, प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और प्रत्येक दशा में पीड़ित को न्याय मिले। इस दौरान उपजिलाधिकारी लालगंज शैलेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments