एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी- ₹50,000/- के इनामी अपराधी शाहरुख पुत्र मुख्तार निवासी गडवारी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ गिरफ्तार-

आरोपी पर ₹50,000/- का पुरस्कार पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा किया गया था घोषित


➡ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर चारबाग रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टेन्ड लखनऊ के पास से 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।


➡ आरोपी पर जनपद प्रतापगढ़ मे हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, धमकी जैसे संगीन अपराध दर्ज है


➡ थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत करैला बाजार में हुयी फायरिंग की घटना में 04 व्यक्तियों को गोली लगने से घायल हो गये थे, जिसमें आरोपी लगातार फरार चल रहा था ।

प्रतापगढ़ । थाना पट्टी क्षेत्र के करैला बाजार में 16 जून 2025 को वादी के भाई एवं चचेरे भाई पर पूर्व विवाद को लेकर शहबाज उर्फ लम्बू, रुकसार, शहरेयार, छंगू, शाहनवाज, जलालुद्दीन, शाहरुख आदि द्वारा एक राय होकर अवैध असलहों से जानलेवा फायरिंग की गई तथा लोहे की रॉड से हमला किया गया। फायरिंग के दौरान बाजार में दो राहगीर – आलोक पटेल एवं आमिर सुहैल को भी गोली लग गई । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर 09 नामजद व्यक्तियों व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नामजद व अज्ञात  की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीमें गठित की गईं । गठित टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्य, सर्विलांस विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज एवं खुफिया सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश जा रही थी। साथ ही, घटना से जुड़े व्यक्तियों की पहचान भी कराया जा रहा था और संदिग्ध स्थलों पर सघन चेकिंग व तलाशी अभियान भी चलाया गया

पूरे मामले में ळ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा दिए गए निर्देश को ध्यान में रखते हुए  आरोपियों की  गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा की गई सतत एवं प्रभावी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप अब तक इससे पूर्व कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर  जेल भेजा जा चुका है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश पुलिस द्वारा दी जा रही है तथा उनकी जल्द गिरफ्तार किए जाने के प्रयास कर रही

आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उसके के खिलाफ़ 19.06.2025 को 25000/- रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था ।

01.07.2025 को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ धर्मेश कुमार शाही के अगुवाई में  एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ टीम ने फरार चल रहा 50000/- का इनामिया आरोपी शाहरुख पुत्र मुख्तार निवासी गडवारी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ को चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टेन्ड लखनऊ के पास से गिरफ्तार किया

Facebook Comments