काम करते समय राजमिस्त्री हादसे का शिकार, गंभीर रूप से घायल
प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव में शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान एक राजमिस्त्री हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब गांव के ही प्रधान लच्छीपुर-रामापुर रोड पर मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बीच गांव के ही रहने वाले रमेश उर्फ बबन सरोज (40) पुत्र मेवा लाल भी काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रमेश सीढ़ी पर चढ़कर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे आ गिरे। जोरदार गिरावट की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल आनन-फानन में उन्हें उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।जहां इलाज चल रहा
पीड़ित रमेश ने बताया कि पहले भी उनके पेट का ऑपरेशन हो चुका है और हादसे में फिर से उसी हिस्से पर गंभीर चोट आई है। दर्द और चोट की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे तत्काल अस्पताल पहुंचे।
गांव के लोगों का कहना है कि रमेश मेहनतकश इंसान हैं और परिवार की आजीविका चलाने के लिए लंबे समय से राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल वह ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती हैं और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों ने मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए हैं और मांग की है कि निर्माण कार्यों में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक साधनों का इस्तेमाल किया जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।