प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के गजेहड़ा खंडपार गुलरा में बकुलाही नदी पर स्थित लकड़ी का पुल बारिश में बह जाने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस पुल के टूट जाने के कारण लोगों को न सिर्फ स्कूल, बाजार और अस्पताल जाने में दिक्कतें हो रही थीं, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में यह ग्रामीणों के लिए खतरे का भी कारण बन गया था।
स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या को रानीगंज विधायक और सांसद तक पहुंचाया, लेकिन वहां से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी हिम्मत और पहल से काम लेते हुए जनता से चंदा इकट्ठा करना शुरू किया और लोहे का नया पुल बनाने की मुहिम छेड़ दी। ग्रामीणों की इस पहल में स्थानीय युवाओं और पंचायत के लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
आज मंगलवार दोपहर को सदर की एसडीएम मौके पर पहुंचीं और निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ग्रामीणों से सीधे मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा और उचित कार्रवाई कर जल्द ही पुल का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पहल से यह साबित होता है कि जब जनता स्वयं आगे बढ़ती है तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान संभव है।
इस मौके पर ग्रामीणों ने भी एसडीएम को बताया कि पुल टूट जाने से उनके जीवन और रोजमर्रा के कामकाज पर कितना असर पड़ा है। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा साझा करते हुए कहा कि अब लोहे के पुल के बनने से आने वाले समय में उनकी परेशानियों का स्थायी समाधान होगा।
रुबरु इंडिया न्यूज टीम लगातार इस मामले को जनता तक पहुंचाती रही और इसका असर दिखा कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीधे ग्रामीणों से संवाद किया। इससे यह संदेश जाता है कि मीडिया और स्थानीय लोगों के प्रयास से समस्याओं का समाधान जल्दी संभव है।
सुबह पृथ्वीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज गजेहड़ा खंडपार पुल के पास पहुंचे लोगों से मिले उनकी समस्या को अपनी नजरों से देखा लोगो से मदद का भरोसा भी दिया
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही लोहे का पुल बनकर उनके जीवन को आसान बनाएगा और बकुलाही नदी के पार आने-जाने की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो इसके लिए सरकार से मांग करते है कि यहां पर एक स्थायी पुल बनाया जाए जिससे आने जाने की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए