(रुस्तम अली रुबरु इंडिया न्यूज )
प्रतापगढ़। सात वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए तथ्य सामने आ रहे हैं। पहले जहां ग्रामीणों की नजरें मृतक की मां पर टिकी थीं, वहीं अब पिता की अचानक हुई फरारी ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। गांव में चर्चाओं का दौर जारी है और लोग स्तब्ध हैं कि आखिर पिता की भूमिका क्या थी, और वह पुलिस की मौजूदगी में कैसे फरार हो गया?
घटना के बाद पुलिस ने मृतक की मां, पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की थी। शुरुआती पूछताछ में किसी बड़े खुलासे की उम्मीद नहीं थी, लेकिन पिता के व्यवहार और बयान पर पुलिस की नजर जरूर टिकी रही। सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद पिता को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाना था। इसी क्रम में पुलिस उसे घर पर छोड़कर रात में निगरानी कर रही थी। देर रात जब पिता सोने के लिए अंदर गया, तब भी पुलिस बाहर मौजूद थी।
इसी बीच, मौका पाते ही उसने घर की पिछली दीवार की कुछ ईंटें निकालकर रास्ता बनाया और फरार हो गया। सुबह जब पुलिस टीमें पूछताछ के लिए पहुंचीं तो पिता को न पाकर उनके हाथ-पांव फूल गए। जांच में पता चला कि वह रात में ही भाग निकला है। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई टीमें लगाईं। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां दबिश दी गई, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
पिता के फरार होने की खबर फैलते ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस बाहर थी तो वह कैसे भाग निकला? क्या किसी ने उसकी मदद की? इस तरह के सवालों ने ग्रामीणों में suspicion और भी बढ़ा दिया है। पहले जहां ग्रामीण मृतक की मां को संदेह की नजर से देख रहे थे, वहीं अब कहानी का रुख पिता की ओर मुड़ने लगा है। कई लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आखिर घर में हो क्या रहा था, और बच्चे की मौत के पीछे किसका हाथ हो सकता है।
सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि पिता की फरारी खुद उसके ऊपर शक को और गहरा कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही पिता को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसकी मदद किसी ने की या उसने खुद ही योजना बनाकर फरार होने का रास्ता निकाला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स आने के बाद कई बातें और स्पष्ट होंगी। वहीं पिता के पकड़े जाने के बाद घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिलहाल, बच्चे की मौत और पिता की फरारी ने गांव और परिजनों के बीच डर, अविश्वास और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों की निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं, ताकि जल्द से जल्द पूरे प्रकरण से पर्दा उठ सके।








