प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय अफरा–तफरी मच गई जब परफ्यूम को लेकर हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और दबंगों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। बस अड्डे के पास स्थित एक जनरल स्टोर पर हुई यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो उठी और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
घटना के अनुसार, शाम करीब छह बजे कुछ दबंग युवक परफ्यूम खरीदने के इरादे से नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बस अड्डे के पास एक जनरल स्टोर पर पहुंचे। दुकानदार मोहम्मद गुलशन ने उन्हें विभिन्न परफ्यूम दिखाए, लेकिन दबंगों को खुशबू पसंद न आने या कीमत को लेकर आपत्ति हो गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद बढ़ने पर दबंगों ने आपा खो दिया और दुकानदार को धमकाने लगे।
बहस इतनी बढ़ गई कि दबंग दुकान के बाहर निकलकर धमकाते हुए आए और अचानक फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग दहशत में इधर–उधर भागने लगे और पूरे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दबंग फायरिंग करते ही मौके से फरार हो गए। सौभाग्य से इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों में भारी रोष और डर का माहौल बना रहा।
दुकानदार मोहम्मद गुलशन ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। उनका कहना है कि आरोपी युवक पहले भी दुकान पर विवाद करने आए थे, लेकिन इस बार स्थिति पूरी तरह से बेकाबू हो गई। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। पुलिस ने दुकान के बाहर पड़े खोखे (कारतूस) को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही दबंगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।








