प्रतापगढ़ में बड़ा एक्शन: 8 शातिर अपराधियों पर ₹50-50 हजार का इनाम घोषित
प्रतापगढ़ |13 जनवरी 2026
प्रतापगढ़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से जुड़े 8 वांछित फरार अपराधियों पर ₹50,000-₹50,000 का इनाम घोषित किया है। यह इनाम पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र श्री अजय कुमार मिश्र द्वारा घोषित किया गया है।

ये सभी अपराधी गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, मारपीट, धमकी और संगठित अपराध जैसे गंभीर मामलों में वांछित हैं और लंबे समय से फरार चल रहे हैं।
पुलिस ने बनाई विशेष टीमें
इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर दी हैं, जो लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है।
“यदि किसी व्यक्ति को इन अपराधियों के संबंध में कोई भी सूचना मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या जनपद पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।”
इन अपराधियों पर घोषित हुआ इनाम


इनाम घोषित किए गए सभी आरोपी मु0अ0सं0 657/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना कोतवाली नगर में वांछित हैं।
क्रम
नाम
पता
1
इरशाद पुत्र मेहंदी
पूरे भरत, थाना अन्तू
2
हसन अली उर्फ सोनू पुत्र लतीफ
आममऊ ककरहा
3
रियाज पुत्र शोहराब
आममऊ ककरहा
4
नसीब पुत्र हकीम
आममऊ ककरहा
5
रिजवान उर्फ बबलू पुत्र मुस्तकीम
आममऊ ककरहा
6
सहबान पुत्र मुस्तकीम
आममऊ ककरहा
7
नियाज पुत्र शोहराब
आममऊ ककरहा
8
इरफान पुत्र शौकत अली उर्फ ननकऊ
आममऊ ककरहा
इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, धमकी और मारपीट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का सख्त संदेश
प्रतापगढ़ पुलिस ने साफ किया है कि जनपद में अपराध और अराजकता के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।
“कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जाएगी।”

Facebook Comments