एंकर -मेरठ में आज शहर कारी मौलाना शफीक उर रहमान कासमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुस्लिम समाज के अकीदतमंदो से अपील की है कि वह मस्जिदों में नमाज पढ़ने ना जाकर अपने घर पर ही नमाज अदा करें और इस मुसीबत से निपटने की कोशिश और दुआ करें।
वी ओ 01- उन्होंने कहा है कि जितना सवाब मस्जिदों के अंदर नमाज अदा करने से मिलेगा उतना ही घरों में नमाज पढ़ने से मिलेगा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि बेवजह घरों से ना निकले और सड़कों पर ना घूमे कारी शफीक उर रहमान कासमी ने कहा कि इंसान इस जिंदगी को बड़ी अहमियत इस्लाम में मिलती है जो शख्स बीमारी में मुक्ता ला होया जिसके बीमार होने का अंदेशा हो या जिसकी वजह से दूसरे लोग बीमार पड़ सकते हो उनके लिए खुशी रियायते भी रखी गई है अल्लाह ताला ने भी हुकुम दिया है।
वी ओ 02- आपको और दूसरों को नुकसान होने से बचाएं इस वक्त कोरोनावायरस महामारी नाम से जो वह फूट पड़ी है उसे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। खास कर मुसलमानों से अपील की जाती है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो भी एहतियात जारी किए गए हैं उन पर अमल करें।