प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के आरक्षण की लिस्ट ग्राम पंचायतों के बाद प्रतापगढ़ डीएम ने जिला पंचायत सदस्य की आरक्षण की सूची अभी देर रात जारी कर दी गई। अभी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य की सूची आना बाकी है सूत्रों की माने तो देर रात bdc की भी आरक्षण की सूची जारी हो सकती है। आरक्षण सूची जारी होने के बाद सभी उम्मीदवारों की धड़कनें भी बढ़ गई है अब अपने अपने वोट साधने में लगे। पूरा दिन आज हर कोई आरक्षण जानने को बेताब दिखा पूरा दिन इंतेजार करने के बाद आखिर कार देर रात डीएम प्रतापगढ़ ने सूची जारी ही करदी।
अनुसूचित जाति महिला- बिहार चतुर्थ, कुंडा प्रथम,लालगंज तृतीय, मान्धाता तृतीय, मंगरौरा तृतीय
अनुसूचित जाति- गौरा तृतीय, कुंडा प्रथम, मान्धाता 2,कुंडा 2,मंगरौरा 2,गौरा2 ,पट्टी प्रथम, मन्धाता चतुर्थ
पिछड़ी जाति महिला- कालाकांकर प्रथम,मन्धाता प्रथम,गौरा प्रथम, शिवगढ़ प्रथम,बिहार प्रथम
पिछडी जाति- कालाकांकर तृतीय, कालाकांकर 2,बाबाबेलखरनाथ धाम 2,पट्टी2,संडवा चंडिका तृतीय, संडवा चंडिका प्रथम,लालगंज प्रथम, बाबागंज प्रथम,बाबागंज2,बाबागंज तृतीय
अनारक्षित- सदर तृतीय, लक्ष्मणपुर तृतीय,बाबागंज चतुर्थ, सांगीपुर चतुर्थ,लक्ष्मणपुर 2, सदर 2,सांगीपुर प्रथम,मंगरौरा प्रथम,बाबाबेलखरनाथ धाम प्रथम,व तृतीय, सांडवा चन्द्रिका तृतीय,सदर प्रथम,कुंडा तृतीय व चतुर्थ,रामपु संग्राम गढ़ 1व 2 व 3,आसपुर देवसरा 2 व
महिला- लक्ष्मणपुर प्रथम,सांगीपुर2,सांगीपुर तृतीय,लालगंज 2,शिवगढ़ तृतीय,बिहार पंचम,शिवगढ़ 2,बिहार तृतीय,आसपुर देवसरा प्रथम,बिहार2,
ब्रेकिंग न्यूज़—-प्रतापगढ़—-
जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए आरक्षण कीम सूची डीएम नितिन बंसल ने किया जारी,
रुबरुइण्डिया पर जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की सबसे पहले सूची,
कुछ ही देर में बीडीसी की भी सूची आने की संभावना,