Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,

अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के प्रकरण से संबंधित 01 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार

अवैध असलहे की खरीद फरोक्त में की गई थी युवक की हत्या।

थाना रानीगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ अभियुक्तों को सई नदी चौहर्जन पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 31.12.2024 को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सराय भरतराय में आँवला के बाग में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना थाना रानीगंज को प्राप्त हुआ । सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर जांच की गई । शव की पहचान शिवम सरोज पुत्र अशोक कुमार सरोज निवासी हरिहर रामपुर मझगंवा थाना मान्धाता प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई थी । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज में 01/2025 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रानीगंज के उ0नि0 दीपक कुमार द्वारा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त शाहिद पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी ग्राम हरिहरपुर, रामपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ व 01 बाल अपचारी को थानाक्षेत्र रानीगंज के सई नदी चैहर्जन पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. शाहिद पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी ग्राम हरिहरपुर, रामपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. 01- बाल अपचारी

पूछताछ में बताया :पूछताछ में अभियुक्त शाहिद व बाल अपचारी ने बताया कि मेरे गांव के रहने वाले उमेद पुत्र शौकत अली व रणजीत सिंह उर्फ मेजर पुत्र स्व रामबहादुर सिंह निवासी ग्राम रतनमई थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ के कहने पर असलहों की खरीद फरोख्त के लिए ग्राहक ढूढते हैं । इसी दौरान मृतक शिवम से सराय भरत राय स्थित आंवले की बाग मे तमंचा लेने देने की बात पर शिवम पैसे कम दे रहा था। जिसमें वाद विवाद होने लगा तब शिवम ने कहा कि मै जितना पैसा दे रहा हूं इतने में तमन्चा देना हो तो दो नहीं तो मैं पुलिस को बता दूंगा। इसी डर से उमेद ने अपने हाथ मे लिए पिस्टल से मृतक शिवम को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। गोली शिवम के गले मे लग गयी और वह गिर गया । हम लोग वहां से भाग लिए

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराह उ0नि0 राजनारायण यादव, कां0 विकास बाबू, कां0 योगेन्द्र सिंह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

स्वाट टीम- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील यादव मय हमराह हे0कां0 धनंजय राय, हे0कां0 मोहित राज यादव, कां0 अरबिन्द दुबे , कां0 राजेन्द्र कुमार, कां0 जागीर सिंह, कां0 आशुतोष पाण्डेय, चालक हे0कां0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह

पूरा मामला: एक सप्ताह के अंदर दूसरी हत्या बेखौफ हुए बदमाश! लगातार दे रहे हैं संगीत घटनाओंको अंजा अज्ञात बदमाशो ने युवक की हत्या,
हत्या कर शव को आंवले के बाग में फेका,युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की है आशंका,

राहगीरों ने सड़क के किनारे सड़क के बाद आंवले के बाग में मुंह के बल गिरा एक युवक दिखा जिसे देखने पर कुछ लोगों ने शराबी समझ कर उसके पास नहीं गए लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पुलिस गई तो देखा कि युवक के गले में एक गोली मारी गई है और उसके जेब से 13010 रुपए और एक मोबाइल फोन मिला मोबाइल की कवर में आधार कार्ड से युवक को पाचन हुई थी।

युवक की पहचान शिवम सरोज 21 वर्ष पुत्र अशोक कुमार सरोज निवासी हरिहर रामपुर मझगवा का निवासी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई थी पहचान

युवक अमहटा फतेपुर थाना रानीगंज अपनी बुआ लालती देवी के घर पर रहता था यही पर रह कर वह रानीगंज इण्टर कॉलेज से पढ़ाई की एनसीसी भी किया अभी कोचिंग तैयारी कर रहा रहा था

बुआ के अनुसार वह दोपहर दो बजे कुछ लोगों के बुलाने पर गया था लेकिन आया नहीं बाद में उसके मोबाइल पर कॉल करने पर जानकारी ही तो रानीगंज थाना पर गए शव देख कर रोने बिलखने लगे पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया था मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एडिशनल, क्षेत्राधिकारी रानीगंज थाना प्रभारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे कुछ संदिग्ध युवकों को पुलिस पकड़ी थी पूछताछ कर रही

दिनदहाड़े हत्या कर फरार हुए बदमाश, अभी कुछ ही दिनों पहले सारे बाजार मांधाता की हेंसी बाजार में युवक की गोली मारकर की थी हत्या आज फिर थाना क्षेत्र रानीगंज में हुई हत्या

एडिशनल एसपी पूर्वी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर, मौजूद थे और पूरी घटना की छानबीन में लगे हुए थे

रानीगंज थाना क्षेत्र का मामला, बताया जा रहा है जहां एक दलित समाज के युवक की हत्या कर अवल की बाग में फेंक दिया गया था अपराधियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है पुलिस फिर भी नहीं पस्त हो रहे हैं अपराधियों के हौसले कल ही सुबह हैंसी हत्या के अपराधियों के साथ हुई थी शॉर्ट टीम व मांधाता पुलिस की मुठभेड़ जिसमें एक को लगी थी गोली कुछ घंटों बाद फिर प्रतापगढ़ में हो गई हत्या अभी कुछ दिन पहले कर लिफ्ट के बहाने कार रोक कर लूट कर लेकर भागा था लुटेरा जिसके साथ भी पुलिस की हुई थी मुठभेड़ फिर भी नहीं टूट रहा अपराधियों का हौसला

  शिवम सरोज हत्या के मामले में मृतक शिवम सरोज के पिता अशोक कुमार सरोज ने रानीगंज थाने पर देररात बेटे की हत्या के आरोप में दो नामजद और अज्ञातों पर घर से ले जाकर हत्या कर शव खेत में फेंकने जाने का मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद और अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज का जांच पड़ताल कर रहे
पुलिस और स्वाट टीम लगातार संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर जांच कर रही है पुलिस की टीम लगातार घटने का खुलासा में जुटी हुई है

उधर शव मृतक शिवम का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मच गया सभी की आंखें नम हो गई।

मृतक के पिता अशोक कुमार सरोज ने बताया कि शिवम सरोज पढ़ाई में बहुत दिलचस्पी रखता था

इसी वजह से उसको अपनी छोटी बहन लालती देवी निवासी अमहटा फतेपुर थाना रानीगंज में भेज दिए थे वहीं पर रह कर वह पढ़ाई करता था वहीं अपने बुआ के घर ही रहता था उसके बुआ के दो लड़की है

अशोक कुमार के तीन बेटे में सब से लाडला था शिवम

अशोक कुमार सरोज का सब से बड़ा बेटा घर ही रहता है पिता के साथ मजदूरी करता है पढ़ाई बाहर भी चला जाता

दूसरे नंबर का बेटा था शिवम जो अपने बुआ के घर पर रह कर पढ़ाई करता था फूफा प्रदेश में रहते थे तो घर पर बुआ के साथ ही रहता था

सबसे छोटा बेटा भी अपने घर मझगांव में ही रहता है पढ़ाई ज्यादा नहीं कर सका लेकिन अपने पिता के साथ घर पर हु रहता था
पिता ने बताया की गरीबी की वजह से वह बच्चों को ज्यादा पढ़ा नहीं सका था लेकिन शिवम पढ़ाई में ज्यादा शौक रखता था

Facebook Comments