खबर उत्तर प्रदेश से जहां पर एक रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया पुलिस को अजय त्रिवेदी की लंबे समय से तलाश थी इसकी कई ठिकानों पर पुलिस लगातार दबी दे रही थी लेकिन वह ठिकाना बदल रहा था जिससे वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था आज शुक्रवार की रात उसके भाई के बताए हुए स्थान पर पुलिस घेराबंदी की हुई थी तभी मलिहाबाद चौराहा से आते हुए दिखाई दिया तो पुलिस उसे घेर कर रोकने का प्रयास की लेकिन आरोपी अजय त्रिवेदी अपनी बाइक खेतों की तरफ मोड़ दिया और गिर गया पुलिस गिरफ्तार करनी चाहिए तो वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश को लग गई जिससे वह घायल हो गया पुलिस से गिरफ्तार कर ले गई अस्पताल लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मेरी घोषित कर दिया मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश पर दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

इसी बाइक से जा रहा था अजय त्रिवेदी

पूरा मामला बसन्त कुंज योजना कॉलोनी का रहने वाला अजय कुमार द्विवेदी बनारस से इंटर इंटरव्यू देकर लॉटरी एक युवती को आलमबाग स्टेशन से अपने टेंपो में बैठकर ले जा रहा था रस्ते में उसने उसका किडनैप कर लिया और अपने भाई दिनेश द्विवेदी को भी फोन करके बुला लिया दोनों आए और उसे बाग में ले जाकर उसका रेप किया और उसका गला रेट कर हत्या को छुपा कर दोनों वहां से फरार हो गए युवती जब टेंपो पर बैठकर जा रही थी तभी अपनी लोकेशन अपनी बहन को भेज दी थी और कहीं की टेंपो चालक मुझे ठीक नहीं लग रहा है लेकिन उसके बाद अपहरण कर ले गए और बाद में उसका रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दोनों भाई फरार हो गए

मुठभेड़ में बदमाश के ढेर होने के बाद मौके पर जांच करती पुलिस

शुक्रवार सुबह ही पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी दिनेश द्विवेदी को गिरफ्तार किया था जो जो हिस्ट्रीशीटर भी है या अजय त्रिवेदी का भाई है दोनों भाई का अपराधी की इतिहास भी है एक भाई के ऊपर ना मुकदमे तो दूसरे पर 23 से अधिक मुकदमे दर्ज है। दिनेश को सुबह ही पुलिस ने मलिहाबाद के पास से गिरफ्तार किया था

गिरफ्तार अजय द्विवेदी का भाई दिनेश द्विवेदी पुलिस को बताया कि वह युवती को आलमबाग स्टेशन के पास से अपनी टेंपो में बैठकर ला रहा था रास्ते में उसने मुझे फोन किया मैं रास्ते में मिला और लिफ्ट के बहाने मुझे भी बैठा लिया हम दोनों ने मिलकर लड़की को किडनैप किया और पास के बाद में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया विरोध करने पर उसकी पैजामे से गले में कसकर उसे मौत के घाट उतार दिया और हम दोनों अपनी टेंपो लेकर वहां से भाग निकले

Facebook Comments