यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम होली पर लखनऊ से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 31 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। ये बसें दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल और लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के बीच चलेंगी। इनमें एसी व साधारण सेवा की बसें शामिल होंगी, जिनका संचालन 25 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इन बसों में सीटों की तत्काल व एडवांस में बुकिंग शुरू हो चुकी। आनंद विहार बस टर्मिनल से आठ वोल्वो व स्कैनिया बसों के अलावा आठ जनरथ व एसी शताब्दी बसों की सुविधा लखनऊ के लिए हर घंटे यात्रियों को मिलेगी।
Facebook Comments