अवैध खनन में लिप्त 17 व्यक्तियों के गिरफ्तारी के साथ-साथ बालू लदे 5ट्रक, 16 मोबाइल,ट्रक पास करने वाले पासवर्ड, ₹149410 बरामद हुए।
कोतवाली खुल्दाबाद में बीती रात क्षेत्राधिकारी प्रथम नगर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी खुल्दाबाद विनीत सिंह एवं खुल्दाबाद की पुलिस टीम चौकी प्रभारी सब्जी मंडी विनय विक्रम, चौकी प्रभारी अटाला बलवंत यादव, चौकी प्रभारी लूकरगंज केशव राम मा हमराही पुलिस बल के साथ पांच ट्रक अवैध बालू के खनन के पकड़े गए और इन ट्रकों को पास कराने वाले पासवर्ड तीन गाड़ियों सहित कुल 17 व्यक्ति गिरफ्तार हुए जिनके पास से 16 मोबाइल एवं ₹149410 रुपए बरामद हुए अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
Facebook Comments