468 लीटर अवैध शराब बरामद, 165 किलोग्राम लहन किया नष्ट व कुल 16 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माण/बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्नवत् है।
- थाना कोहड़ौर- 10 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 41/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01
- थाना पट्टी- 40 लीटर अवैध शराब बरामद व 65 किग्रा लहन नष्ट किया गया, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 70/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01
- थाना मांधाता- 50 लीटर अवैध शराब बरामद व 100 किग्रा लहन नष्ट किया गया, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 93/21 व 94/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02
- थाना लालगंज- 38 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 136/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01
- थाना संग्रामगढ़- 20 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 45/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01
- थाना सांगीपुर- 20 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 44/21 व 45/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02
- थाना उदयपुर- 10 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 51/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01
- थाना कुण्डा- 40 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 92/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01
- थाना मानिकपुर- 60 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 63/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01
- थाना बाघराय- 160 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 60/21, 61/21, 62/21 व 63/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 04
Facebook Comments