जनपद प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी में हुए जहरीली शराब प्रकरण का मुख्य आरोपी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना संग्रामगढ़ पुलिस को, दिनांक 14/15.03.2021 को जनपद प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी में हुए जहरीली शराब प्रकरण के मुख्य आरोपी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. बाबूलाल पटेल पुत्र पृथ्वी पटेल नि0 नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
  2. अमन पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल नि0 नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

  1. एक 02 लीटर की प्लास्टिक की बोतल में ओपी केमिकल शराब।
  2. एक अदद पतीला व गिलास (शराब बनाने के बर्तन)
  3. 1145/-रु0 नगद शराब बिक्री का। दिनांक 14/15.03.2021 की रात्रि में थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी में 04 व्यक्तियों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी तथा कई लोग बीमार हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर गहराई से जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त चारों लोग दिनांक 13.03.2021 को सायं के समय बाबूलाल पुत्र पृथ्वी पाल पटेल नि0 नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ से शराब का पाउच लेकर पिये थे और उसी रात से चारों की तबियत खराब हो गयी थी और इलाज के दौरान चारों की मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना संग्रामगढ़ में मु0अ0सं0- 46/21 धारा 304, 272 भादवि व 60(ए) आबकारी अधिनियम व धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस की कई टीमे गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयाज किया जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक 19.03.2021 को थाना संग्रामगढ़ के थानाध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग से सम्बन्धित दोनों अभियुक्त बाबूलाल व अमन को थानक्षेत्र के रजैसा चैराहे से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण-

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों के द्वारा दिनांक 13/14.03.2021 को शांतिनगर के पास शराब बेची गयी थी, जिसको पीने से ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी के 04 लोगों की मृत्यु हो गयी थी और काफी लोग बीमार हो गये थे। इसी डर के कारण आज हम दोनों लोग यहां कहीं दूर भाग जाने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। हम लोग शराब बेचने का धंधा चोरी- छिपेेे करते हैं। हम लोग ओपी केमिकल शराब पास के गांव से ही लाते हैं व उसमें अपने घर पर एक लीटर ओपी (केमिकल) शराब में तीन लीटर पानी मिलाकर शराब तैयार कर उसे प्लास्टिक की पन्नी में 200-200 मिली भरकर बेचते थे। हमारे पास से जो पैसा मिला है यह उसी शराब बिक्री का बचा हुआ पैसा है। प्रकाश में आए लोगों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्तों के पशुशाला से 02 लीटर की प्लास्टिक की बोतल में ओपी केमिकल की शराब व शराब बनाने वाले बर्तन बरामद किय गये।

पुलिस टीम-

 थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 शत्रुघन वर्मा, आरक्षी अतुल सिंह, आरक्षी नरेन्द्र कुमार, आरक्षी विनोद कुमार, महिला आरक्षी अमृता तिवारी थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments