गांव वालों में बंटने के लिए तैयार थी 2 क्विंटल जलेबी और 1000 समोसे, पुलिस ने आकर बिगाड़ दिया सारा ‘खेल’

शनिवार को उन्‍नाव के एक गांव में वोटरों को लुभाने के लिए उम्‍मीदवार ने 2 क्विंटल जलेबी और 1000 से ज्‍यादा समोसे तैयार करवाए। इन्‍हें गांव के लोगों के बीच बांटने की तैयारी चल ही रही थी कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सारा ‘खेल’ बिगाड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को अरेस्‍ट किया है। साथ ही, जलेबी-समोसे को अपने कब्‍जे में कर लिया।
यह पूरा घटनाक्रम हसनगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के गांव पिछवाड़ा में राजू मौर्य प्रधानी के चुनाव में खड़े हैं। गांव के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए राजू हलवाइयों से जलेबी और समोसा तैयार करवा रहा था। किसी तरह स्‍थानीय पुलिस के कान तक यह बात पहुंच गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर आ धमकी। पुलिस को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पुलिस को समोसे और जलेबी के बड़ी संख्या में पैकेट मिले।
उन्‍नाव से पहले आगरा, मथुरा समेत अन्‍य जिलों से भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रधान पद के प्रत्‍याशी वोटरों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।

Facebook Comments