ठंड लगने के बाद युवती की मौत से मचा हड़कंप देर शाम नहाने के बाद अचानक हुई थी बीमार
बढ़ती ठंड के बीच गलन का प्रकोप शुक्रवार रात भी जारी रहा। ऐसे में रात और सर्द हो गई दिन में धूप थोड़ा राहत देती है लेकिन जैसे शाम होने को होता है ठंड अपना रूप बदल लगती है और आक्रामक रूप लेकर ठंड बढ़ा देती है कोहरे की चादर भी अब ठंड के साथ बढ़ रही है ऐसे में सड़क हादसे भी ज्यादा हो रहे हैं वही सर्दी में लोग बीमार पड़ रहे हैं जान भी ले रही है
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद जनपद केआसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में एक युवती शाम को गेहूं की सिंचाई करने के बाद घर पहुंची इसके बाद वह नल से पानी निकाल कर स्नान कर ली युवती स्नान करने के बाद ठंड से कांपने लगी।
जिसके बाद परिजन उसे अलाव के पास बैठा है लेकिन वह काफी रही तबीयत और खराब होने लगी परिजनों उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों करोड़ होकर बुरा हाल हो गया
सप्ताह भर से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच तापमान में मामूली गिरावट आई। तापमान 4. 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गुरुवार रात का तापमान 4. 7 था। हालांकि दिन में धूप का असर दिखा और तापमान 20. 8 से बढ़कर 21. 5 डिग्री पहुंच गया।
आपको बता दें किआसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भाटी गांव की रहने वाली आसरेखा गौतम 22 वर्ष पुत्री बदलूराम गौतम परिजनों के साथ वह शुक्रवार को गेहूं की सिंचाई करने थी शाम को हुआ सबके साथ घर लौट कर आईशाम पांच बजे के वापस आई तो उसके कपड़े और शरीर में कीचड़ लगा होने के कारण स्नान कर लिया लेकिन जब स्नान करने जा रही थी तो परिजन मना किया लेकिन वह मनी नहीं और जाकर स्नान कर ली इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई परिजनों के अनुसार इसके बाद ठंड लगने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।