फतनपुर के गौरा में मकान में लगी भीषण आग

पति पत्नी को पुलिस ने बंद मकान के ऊपर से रस्सा बांधकर निकाला बाहर

एसओ फतनपुर धर्मेंद्र सिंह ने दिखाया साहस दंपति को सकुशल निकाला बाहर

प्रतापगढ़ ! फतनपुर थाना क्षेत्र के गौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने देवीलाल पटवा का विवाद उसके पिता और भाइयों से चल रहा है उसी बात को लेकर दोपहर में पिता के साथ एक भाई ने देवीलाल पटवा व उसकी पत्नी किरण पटवा की जमकर पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और देर शाम वह मकान के ऊपर ही पत्नी के साथ मौजूद था कि मकान के नीचे से संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई जिस दौरान आग नीचे से बढ़ती हुई दूसरे मंजिल पर जा पहुंची हल्ला गुहार चीफ ग्वार होने पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और वहीं पर फतनपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पहुंचकर साहस दिखाते हुए आग की लपटों के बीच दूसरे मंजिल पर चढ़कर रस्सी के सहारे दंपति की जान बचाई और उसे सकुशल छत के नीचे उतारा सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर ही रही थी कि गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई जिसके बाद ग्रामीणों ने समरसेबल की पाइप लगाकर आग को बुझाना शुरू कर दिया लगभग घंटे भर बाद फायर बिग्रेड की दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन घर के अंदर मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया है मौके पर सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थानाध्यक्ष फतनपुर धर्मेंद्र सिंह थाना अध्यक्ष रानीगंज सर्वेश सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ फायर कर्मी आग बुझाने में मशक्कत कर रहे हैं क्षेत्र के लोगों ने एसओ फतनपुर के साहस की चर्चाएं मौके पर कर रहे थे।

Facebook Comments