दुकानदार को अंडे का पैसा मांगना पड़ा भाई दबंगो ने दुकानदार की पिटाई और फोड़े दुकान में रखे अंडे

मामला कंधई थाना अंतर्गत किशुनगंज बाजार से संबंधित है।प्राप्त सूचना के अनुसार बोझी निवासी रवींद्र कुमार रजक की किशुनगंज बाजार में अण्डे की दुकान है।दुकान पर शाम लगभग साढ़े 7 बजे के करीब निखिल व मुकुल सरोज सुत रमेश कुमार निवासी तिवारीपुर जगलेश्वर पाल सुत हरि लाल निवासी बोझी रवीन्द्र की दुकान पर आए और अंडे खरीदे और पैसा मांगने पर मारे पीते दूकान दार ने उक्त घटना की सूचना डायल112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
नौशाद अहमद खान प्रतापगढ़

Facebook Comments