फाइनल हो गई यूपी चुनाव के लिए वोटर लिस्ट, कितने मतदाता बढ़े-कितने कटे, जानें प्रकाशन से पहले पूरी बात


फाइनल हो गई यूपी चुनाव के लिए वोटर लिस्ट, कितने मतदाता बढ़े-कितने कटे, जानें प्रकाशन से पहले पूरी बात
यूपी वोटर लिस्ट का आज होगा प्रकाशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से के लिए फाइनल वोटर लिस्ट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने से पहले 1 नवंबर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची पुनिरिक्षण अभियान चलाया गया था लखनऊ में मतदाता सूची का आज प्रकाशन होगा। आज करीब दोपहर तीन बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ में इस बार 113322 वोटर बढ़े हैं और 37402 लोगों के नाम कटे हैं। यूपी चुनाव से पहले eci.gov.in पर मतदाता अपना नाम चेक कर सकते।

Facebook Comments